21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav: सीसीटीवी की निगरानी में होगी वोटों की गिनती, विजय जुलूस पर प्रतिबंध

UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव 2023 के नतीजे आने में महज कुछ ही घंटे बाकी हैं। शहरों की सरकार का फैसला शनिवार को सामने आ जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 12, 2023

 नियमों का पालन कड़े से हो

नियमों का पालन कड़े से हो

UP Nikay Chunav Result: उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगमों के साथ ही 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतों के नतीजे 13 मई शनिवार को सामने आ जाएंगे। राज्य निवार्चन आयोग ने काउंटिंग की तैयारियां पूरीकर ली है। पूरी मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में होगी। जरूरत पड़ने पर वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जाएगी। प्रत्याशियों को जीत के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को एजेंट न बनाने के निर्देश
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मतगणना को पारदर्शिता एवं बेहतर ढंग से निष्पक्षता के साथ कराने के निर्देश दिये गए हैं। किसी भी विशिष्ट महानुभाव, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को मतगणना एजेंट न बनाने के लिये कहा गया है। प्रत्येक राउंड की गिनती का परिणाम लाउड स्पीकर से उद्घोषित करने के निर्देश दिये गए हैं।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Result: कहां और कैसे चेक करें यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजे? जानें रिजल्ट से जुड़े सवालों के जवाब

मतगणना के लिये 35 हजार कर्मियों की ड्यूटी
मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मतगणना कराने के लिये कुल 760 नगरीय निकायों के लिये 353 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। मतगणना कार्य के लिये लगभग 35 हज़ार कर्मियों को तैनात किया गया है।

एंबुलेंस भी रहेगी तैनात
उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के लिये जनरेटर की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर आकस्मिक घटनाओं से बचाव के लिये फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस तैनात किये जाने के लिये कहा गया है.