
28 सितंबर तक UP NMMS Scholarship 2023 का फॉर्म भर सकेंगे।
UP NMMS Scholarship: उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश नेशनल कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। जो योग्य उम्मीदवार अभी तक किसी कारण बस फॉर्म नहीं भर पाएं हैं। अब 28 सितंबर तक भर सकते हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in के माध्यम से फॉर्म भर कर सकते हैं।
यूपी एनएमएमएस योजना 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख पहले 18 सितंबर थी। लेकिन अब शिक्षा विभाग ने यूपीएनएमएस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिन तक बढ़ा दी है।आधिकारिक बेबसाइट के मुताबिक 5 नवंबर को यूपी एनएमएमएस परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ये स्टूडेंट कर सकते हैं अप्लाई
यूपी एनएमएमएस स्कॉलरशिप क्लास 8 के छात्रों के लिए है, जिन अभ्यर्थी के कक्षा 7 में 55 परसेंट या इससे ज्यादा मार्क्स आए हों, वे ही केवल अप्लाई कर सकते हैं। एससी, एसटी स्टूडेंट्स को मार्क्स में 5% की छूट है। जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, सरकारी आवासीय और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं।
फीस
यूपी एनएमएमएस 2023 का कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।
कैसे करें आवेदन फॉर्म
1. यूपी एनएमएमएस की आधिकारिक वेबसाइट entdata.co.in पर जाएं।
2. होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें
3. रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
4. सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
5. इसके बाद सबमिट कर दें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट अपने रख लें।
Updated on:
18 Sept 2023 04:21 pm
Published on:
18 Sept 2023 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
