scriptUP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: प्रधान की जाति के अभ्यर्थी को ही मिलेगी पंचायत सहायक की नौकरी, ऐसे बनेगी मेरिट लिस्ट | UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021 Know Merit Formula Reservation | Patrika News

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: प्रधान की जाति के अभ्यर्थी को ही मिलेगी पंचायत सहायक की नौकरी, ऐसे बनेगी मेरिट लिस्ट

locationलखनऊPublished: Aug 08, 2021 10:24:07 am

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: पंचायत सहायक भर्ती के लिये दो अगस्त से शुरू हआ है आवेदन, अंतिम तिथि 17 अगस्त है।

up panchayat sahayak recruitment 2021

पंचायत सहायक भर्ती उत्तर प्रदेश

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, लखनऊ. UP Panchayat Sahayak Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश में 58,189 पंचायत सहायक कम/अकाउंटेंट कम डाटा इंट्री ऑपरेटर की भर्ती के लिये आवेदन दो अगस्त से शुरू हो चुका है। इसकी अंतिम तिथि 17 अगस्त तक है। भर्ती के लिये सभी नियम और गाइडलाइन जारी की जा चुकी है। पंचायत सहायक भर्ती में पंचायत चुनाव का आरक्षण लागू होगा। जो पंचायत जिस जाति के लिये आरक्षित थी इस भर्ती में भी वही आरक्षण लागू होगा। यानि जिस गांव में दलित प्रधान होगा वहां दलित पंचायत सहायक ही चुना जाएगा।


नोडल अधिकारी रखेंगे नजर

पूरी भर्तीी नोडल अधिकारियों की देखरेख में होगी। न्याय पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक की भर्ती के लिये नोडल अधिकारी तैनात कर दिये गए हैं। ये अधिकारी आवेदनों की निगरानी करने के साथ ही आवेदकों को आने वाली किसी प्रकार कर परेशानी में भी उनकी सहायता करेंगे। नोडल अधिकारी अपनी न्याय पंचायत के गांवों से आने वाले आवेदनों का पूरा रिकाॅर्ड रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां आरक्षण का पालन हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- Gram Panchayat Assistant Recruitment 2021: यूपी में निकली 58,198 ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती, जानिये क्या है पात्रता और चयन पक्रिया


ऐसे तैयार होगी मेरिट

पंचायत सहायक का चयन मेरिट के आधार पर होगा। मेरिट के लिये फार्मूला तय हो चुका है। इसके लिये हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के अंकों के प्रतिशत को आधार बनाया जाएगा। पात्रता सूची तैयार होने के बाद मेरिट लिस्ट में सबसे अधिक अंक वाले अभ्यर्थी का चयन कर उसका पूरा विवरण जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली प्रशासनिक समिति को भेजा जाएगा। समिति पात्रता परीक्षण कर नियुक्ति के लिये संस्तुति कर देगी। चयनित अभ्यर्थी योग्यता निर्धारित मानकों पर खरी नहीं उतरती तो उसके बदले दूसरे अभ्यर्थी का चयन कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

कोरोना मृतक परिवारों को वरीयता

पंचायत सहायक भर्ती में उन परिवार के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जो कोरोना के चलते काल कवलित हो गए। उनके पति, पुत्र, अविवाहित/विधवा पुत्री और अविवाहित बहन को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। ये लोग अगर 12वीं पास हैं और भर्ती की निर्धारित योग्यता रखते हैं तो इन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।


पंचायत सहायक भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो