1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Petrol Diesel Rate Today: लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर में पेट्रोल डीजल के दामों में बदलाव नहीं, जानें आपके जिलों में क्या है रेट

देशभर में आज रविवार 11 फरवरी के पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
petrol rate

देशभर में आज रविवार 11 फरवरी के पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। कच्चे तेल की इंटरनेशनल कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय होती है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली,गोरखपुर, कानपुर और मेरठ के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं। आइए जानते हैं यूपी के अन्य शहरों में आज पेट्रोल, डीजल के दाम।

यह भी पढ़ें: यूपी मंडी भाव: गेहूं 2650 रुपए क्विंटल, जानें अन्य सब्जी और अनाजों के दाम

जानें किन जिलों में क्या है रेट ?
तेल कंपनी एचपीसीएल (HPCL) की साइट पर दर्ज रेट के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल 96.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर है। वहीं वाराणसी में पेट्रोल 97.46 और डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ताज नगरी आगरा में पेट्रोल 96.33 और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर है। मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है।

यह भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और नगर निगम की टीम पर पेट्रोल बम से हमला, हल्द्वानी का खौफनाक वीडियो वायरल

कानपुर में शनिवार 10 फरवरी को पेट्रोल 96.25 और डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है। बरेली में पेट्रोल के रेट 96.67 रुपये तो डीजल 89.85 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में भी पेट्रोल 96.51 रुपये और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: क्या वाराणसी से तीसरी बार पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे अजय राय ? जानें क्या दिया जवाब

रोज तय होते है तेल के दाम
यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 1090.50 रुपये है। जानकारी के लिए बता दें कि तेल के दाम हर दिन तय होते हैं। तेल कंपनियां इंटरनेशनल कीमतों को ध्यान में रखते हुए मांग और पूर्ति के अनुपात में प्रतिदिन तेल के नाम तय करती है। तेल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के टैक्स के अलावा डीलर की कमीशन भी जुड़ी होती है। जो ग्राहकों से वसूली जाती है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव की बात सुन यूपी विधानसभा में विधायकों ने लगाए ठहाके, कहा- बात खानदान तक पहुंची है तो…