28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP : कभी शान से खुद को डॉन बताने वाले, अब मांग रहे हैं ‘जान की भीख’

उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर 1800 माफिया चिन्हित, 8 हजार से ज्यादा मुकदमे, 668 गिरफ्तार, 12 की संपत्ति कुर्क, 25 पर रासुका और 567 पर गैंगस्टर

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 08, 2021

up police action against don mafia of uttar pradesh

लखनऊ. जो कभी शान से खुद को डॉन कहलवाते थे, जिनको अपने काले-कारनामों पर गुरूर होता था, आज के यूपी में वे सब अपनी-अपनी जान की भीख मांग रहे हैं और भागे-भागे फिर रहे हैं। कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस की रणनीति का असर धरातल पर भी दिख रहा है। पुलिस ने प्रदेश के बाद जिले स्तर पर भी डॉन बनने वाले 1,800 आपराधिक माफिया को चिह्न्ति किया है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि जिले स्तर पर भी कानून व्यवस्था बनी रहे। पुलिस कुर्की से लेकर संपत्ति तक जब्त कर बदमाशों की कमर तोड़ रही है। ऐसे करीब ढाई अरब रुपये की अवैध संपत्ति को पुलिस ने जब्त किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर पहले ही अपनी प्रतिबद्धता जता दिया था कि अपराधियों के लिए प्रदेश में जगह नहीं है। वह जेल में रहेंगे या प्रदेश के बाहर। प्रदेश स्तर पर बड़े माफिया पर शिकंजा कसते हुए जिले स्तर पर भी बड़े और आदतन अपराधियों को आपराधिक माफिया के रूप में चिह्न्ति किया गया है।

माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई
पुलिस के विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले स्तर पर जुलाई तक करीब 1800 आपराधिक माफिया को चिह्न्ति किया गया है और आठ हजार से ज्यादा मुकदमे दर्ज कर 668 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने मुठभेड़ में तीन आपराधिक माफिया को मार भी गिराया है। साथ ही 12 आरोपियों की कुर्की करते हुए 25 आरोपियों पर रासुका लगाया है और 567 आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा पुलिस ने जिले स्तर पर कानून व्यवस्था में रोड़ा बन रहे आदतन 233 आपराधिक माफिया पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की है और 11 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसके अलावा ऐसे 382 आपराधिक माफिया की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है और 274 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

एडीजी कानून-व्यवस्था बोले
कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सूक्ष्म स्तर पर ही सख्त कार्रवाई की जा रही है, ताकि कानून का खौफ हर किसी में हो। अपराधियों के खिलाफ यह कार्यवाही अनवरत चलती रहेगी।- प्रशांत कुमार, एडीजी कानून-व्यवस्था

यह भी पढ़ें : हेरिटेज के लिहाज से यूपी के महत्वपूर्ण स्थलों का हो रहा है कायाकल्प, जानें- पूरी डिटेल