
UP Police Constable Paper Leak
UP Police Constable Paper Leak: उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा हुई। ऐसे में 60,244 पदों पर करीब 50.14 लाख उम्मीदवारों ने फॉर्म भरे थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Exam) का पेपर लीक हो गया है। इतना ही नहीं, इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जा रहे हैं। ऐसे में सच क्या है, आइए जानते हैं।
यूपी पुलिस (UP Police) ने इस बार की परीक्षा में नकल और लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर यह दावे किए जा रहे हैं कि यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया है। अब इस दावे को लेकर UPPRPB (UP Police Recruitment & Promotion Board) ने जवाब दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा है, “प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है।बोर्ड और यूपी पुलिस इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है।”
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) ने कहा, "पूरे प्रदेश में कहीं भी पेपर लीक या सॉल्वर गैंग के परीक्षा में शामिल होने की या अन्य कोई भी गड़बड़ी नहीं है।” आपको बता दें कि यूपी पुलिस की दो दिन की परीक्षा में कई सॉल्वर गैंग पुलिस के हाथ लगे हैं।
Updated on:
19 Feb 2024 08:38 am
Published on:
19 Feb 2024 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
