सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में घूम रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल पदों (UP Police Constable Job) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। वहीं अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। UPPBPB की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये सभी भर्तियां कुल 534 पदों पर निकाली गई हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार कुल 534 कॉन्स्टेबल के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें पुलिस कॉन्स्टेबल के 335 और महिला कॉन्स्टेबल के 199 पद शामिल हैं।
ये होनी चाहिए योग्यता
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, कॉन्स्टेबल पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उसके पास नोटिफिकेशन में दी गई खेल योग्यता होनी चाहिए। जैसे की जिन खिलाड़ियों ने 8 चैंपियनशिप, नेशनल गेम्स, नेशनल चैंपियनशिप (सीनियर/ जूनियर), फेडरेशन कप (नेशनल/ जूनियर), इंटर स्टेट चैंपियनशिप सीनियर, ऑल इंडियाइंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप, वर्ल्ड स्कूल गेम्स अंडर-19, नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 और ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में से किसी एक में भी भाग लिया है तो वह आवेदन करने के लिए हकदार होगा।
ये होनी चाहिए आयु सीमा
कॉन्स्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 22 वर्ष हो।
इतना होगा आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 400 रुपए शुल्क तय किए गए हैं। हालांकि इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी।
ऐसे चेक करें नोटिफिकेशन
यदि उम्मीदवार भर्ती से संबंधित कोई भी अन्य जानकारी चेक करना चाहते हैं तो इस लिंक https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2022/09/UP-Police-Constable-Recruitment-2022-Notification-PDF.pdf पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।