
यूपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां चल रही हैं। इसके लिए आवदेन करने की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है। बता दें कि उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कांस्टेबल के 534 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसके लिए 28 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके तहत उम्मीदवारों से पदों के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है। अगर आप भी इच्छुक हैं तो फटाफट आदेवन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
कांस्टेबल पदों पर आवदेन करने के लिए UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। यहां उम्मीदवार अपना फ़ॉर्म जमा कर सकते हैं। आपको बता दें कि UPPRPB की ओर से यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है। ऐसे में जो उम्मीदवार अच्छे खिलाड़ी हैं, उनके लिए ये सुनहरा मौका है। यहां आवेदन करने से आप कांस्टेबल की नौकरी पा सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता की बात करें तो 12वीं पास के साथ निर्धारित खेल योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसकी पूरी डिटेल भर्ती के नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है।
ये होगा शुल्क
कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 22 वर्ष के बीच मांगी गई है। वहीं आवेदन करने के लिए शुल्क 400 रुपये निर्धारित है। इसके अलावा भर्ती का नोटिफिकेशन इस लिंक images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2022/09/UP-Police-Constable-Recruitment-2022-Notification-PDF.pdf पर जाकर देखा जा सकता है।
Published on:
29 Oct 2022 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
