10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UP Police Exam 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा में पहले दिन 21 हजार अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से आयोजित की गई पहले दिन की परीक्षा में करीब 21 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Aug 24, 2024

UP Police Exam 2024

UP Police Exam 2024

UP Police Exam 2024: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा की पहली लिखित परीक्षा 23 अगस्त को पूरी हुई। परीक्षा के पहले दिन दो पालियों में कुल 56674 अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए, जबकि 78144 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परीक्षा के पहले दिन करीब 21 हजार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

दरअसल, सुबह 10 से दोपहर 12 और दिन में 3 से शाम 5 बजे तक शहर के 81 केंद्रों पर परीक्षा चल रही थी। प्रत्येक सेंटर के गेट ठीक 930 बजे बंद कर दिए गए। इसके बाद किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। डीएम ने बताया कि प्रति पाली 3972 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इनमें से पहली पाली में कुल 10957 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 10513 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: नेपाल बस हादसे में 27 पहुंचा मौत का आंकड़ा, 44 लोग थे सवार, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

उतरवाए गए जूते-मोजे, हेयरपिन भी छोड़नी पड़ी

परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को तीन स्तरों पर चेकिंग का सामना करना पड़ा। निर्देश के बावजूद जूते-मोजे पहन कर आए अभ्यर्थियों को उन्हें उतारना पड़ा। चश्मा और हेयरपिन भी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। सख्ती और जांच से अलग प्रत्येक केन्द्र के चप्पे-चप्पे की लाइव फुटेज सीसीटीवी से कंट्रोल रूम में देखी जा रही थी। हर परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल जैमर भी लगाए गए थे।