
UP Police recruitment exam
17 और 18 फरवरी को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा 2 पाली में होगी। प्रथम शिफ्ट 10 AM-12:00 PM तक सेकंड शिफ्ट 3-5 PM में लखनऊ के 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। कैंडिडेट फर्स्ट शिफ्ट के लिए 8:00 AM से 9:30 AM एंट्री मिलेगी और सेकंड शिफ्ट के कैंडिडेट 01 PM से 02:30 PM तक एंट्री लेंगे। लखनऊ में 113 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,74,944 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रत्येक केंद्र पर सहायक पुलिस आयुक्त/निरीक्षक/उ0नि0 स्तर के अधिकारी केन्द्र पर्यवेक्षक तथा 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाये गये है। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये है। लखनऊ में परीक्षा केन्द्र कुल 29 थाना क्षेत्रों में स्थित है।
प्रत्येक थाने के प्रभारी निरीक्षक फ्लाइंग स्क्वाड के रूप में कार्य करेंगे। सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड पर 5 कम्पनी पीएसी तथा 5 कम्पनी पैरा मिलिट्री लगाई गई है। बड़ी संख्या में अलग- अलग राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आ रहे अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए इको गार्डन थाना क्षेत्र आलमबाग को चिन्हित किया गया है।
रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ आने पर 17.02.2024 को दोपहर 02 बजे के बाद से स्टेशन के बाहर पार्किंग एरिया में चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। परीक्षा केंद्र के अलावा पूरे लखनऊ शहर में सुचारु व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार एसीपी, 104 इंस्पेक्टर 152 सब इंस्पेक्टर, 100 हेड कांस्टेबल,270 कॉन्स्टेबल, 220 महिला कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है।
Published on:
17 Feb 2024 09:12 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
