
ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण प्रक्रिया 2025 शुरू, डीजीपी मुख्यालय ने जारी किए निर्देश
UP Police Transfer Soon: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण प्रक्रिया 2025 जल्द ही शुरू होने वाली है। इसको लेकर डीजीपी मुख्यालय ने सभी एडीजी जोन को निर्देश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार नागरिक पुलिस के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी के नामांकन 20 अप्रैल तक मुख्यालय को सौंपने होंगे। कट-ऑफ डेट 30 अप्रैल तय की गई है, और 10 अप्रैल तक समायोजन एवं चिन्हीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
डीजीपी मुख्यालय में एडीजी स्थापना की ओर से सभी एडीजी जोन, आईजी रेंज और जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र भेजा गया है। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि 20 अप्रैल के बाद प्राप्त होने वाले नामांकनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय की होगी।
डीजीपी मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि स्थानांतरण पूर्णत: पारदर्शी और योग्यता आधारित होंगे। किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को नई तैनाती स्थल पर समय से पहुंचने की सुविधा देने के लिए रेलवे और परिवहन विभाग के साथ समन्वय किया जाएगा।
Published on:
10 Mar 2025 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
