22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस में महिला अफसरों की वर्दी में हुआ बड़ा बदलाव, ऐसी होगी नई ड्रेस

यूपी पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 17, 2018

UP Police

UP Police

लखनऊ. यूपी पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। सिपाही और दीवान की टोपी बदले जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश में महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव का वक्त आ गया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए अब महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी को उनकी सहूलियत के हिसाब से डिसाइन किया गया है। इसमें महिला पुलिसकर्मियों की शर्ट अब कुर्ती की डिजाइन में होगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए खाकी शार्ट हाफ आस्तीन की और जाड़े के मौसम में पूरी आस्तीन की शर्ट पहनने को दी जाएगी। इसके लिए पूर्व में यूपी पुलिस मुख्यालय ने शासन को एक पत्र लिखकर महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव की बात कही थी।

जानिए कैसे होगी नई वर्दी-
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की वर्दी में शर्ट का कॉलर कुर्ती की तरह डबल कॉलर होगा और उसमें चार जेबें होंगी। बेल्ट के लिए कुर्ती नुमा शर्ट में चार लूप बने होंगे। बक्कल के साथ कपड़े और नेवाड़ की बेल्ट शामिल होंगे। वहीं पैंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वर्दी के लिए लिखा गया था पत्र-
जानकारी के मुताबिक, महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव की जरूरत बताते हुए यूपी पुलिस मुख्यालय ने शासन को एक पत्र लिखा था जिसके जवाब में एक शासनादेश जारी हुआ है। उसमें डीजीपी को वर्दी में बदलाव का अनुपालन कराने का निर्देश दिए गए हैं।

सिपाही और दीवान की टोपी बदली-
पिछले हफ्ते ही यूपी पुलिस की वर्दी में बदलाव के आदेश दिए गए थे जिसके बाद यूपी पुलिस ने सिपाही और दीवान की टोपी बदल दी थी। इस बदलाव के बाद यूपी में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल अब फोल्डिंग कैप की जगह बैरेट कैप लगाएंगे। खाकी वर्दी में किए गए इस बदलाव को लेकर पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद ने डीजीपी मुख्यालय से लेकर सभी जिलों को वर्दी में बदलाव के आदेश जारी किए हैं।