
UP Police
लखनऊ. यूपी पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। सिपाही और दीवान की टोपी बदले जाने के बाद अब उत्तर प्रदेश में महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव का वक्त आ गया है। गर्मी के मौसम को देखते हुए अब महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी को उनकी सहूलियत के हिसाब से डिसाइन किया गया है। इसमें महिला पुलिसकर्मियों की शर्ट अब कुर्ती की डिजाइन में होगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए खाकी शार्ट हाफ आस्तीन की और जाड़े के मौसम में पूरी आस्तीन की शर्ट पहनने को दी जाएगी। इसके लिए पूर्व में यूपी पुलिस मुख्यालय ने शासन को एक पत्र लिखकर महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव की बात कही थी।
जानिए कैसे होगी नई वर्दी-
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की वर्दी में शर्ट का कॉलर कुर्ती की तरह डबल कॉलर होगा और उसमें चार जेबें होंगी। बेल्ट के लिए कुर्ती नुमा शर्ट में चार लूप बने होंगे। बक्कल के साथ कपड़े और नेवाड़ की बेल्ट शामिल होंगे। वहीं पैंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वर्दी के लिए लिखा गया था पत्र-
जानकारी के मुताबिक, महिला पुलिसकर्मियों की वर्दी में बदलाव की जरूरत बताते हुए यूपी पुलिस मुख्यालय ने शासन को एक पत्र लिखा था जिसके जवाब में एक शासनादेश जारी हुआ है। उसमें डीजीपी को वर्दी में बदलाव का अनुपालन कराने का निर्देश दिए गए हैं।
सिपाही और दीवान की टोपी बदली-
पिछले हफ्ते ही यूपी पुलिस की वर्दी में बदलाव के आदेश दिए गए थे जिसके बाद यूपी पुलिस ने सिपाही और दीवान की टोपी बदल दी थी। इस बदलाव के बाद यूपी में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल अब फोल्डिंग कैप की जगह बैरेट कैप लगाएंगे। खाकी वर्दी में किए गए इस बदलाव को लेकर पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद ने डीजीपी मुख्यालय से लेकर सभी जिलों को वर्दी में बदलाव के आदेश जारी किए हैं।
Published on:
17 May 2018 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
