
यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब आनलाइन होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद अब परीक्षा की डेट के साथ ही केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया मेंं जुट गया है। यूपी पालीटेक्निक प्रवेश के आवदेन की अंतिम तारीख पांच मई है। अभी तक 2.63 लाख आवेदन आ चुके हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि, आनलाइन परीक्षा छह से 10 जून के बीच में होगी। 15 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया चल रही है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की प्रवेश परीक्षा के आधार पर लखनऊ समेत प्रदेश के सभी सरकारी व सहायताप्राप्त के साथ ही निजी संस्थाओं में प्रवेश होता है। कम रैंक वाले मेधावियों को प्राथमिकता के आधार पर संस्था आवंटन का मौका मिलता है। काउंसिलिंग के आधार पर प्रदेश के 1127 प्राइवेट, 154 सरकारी, 19 सहायता प्राप्त और पांच विभागों से संचालित होने वाली संस्थाओं में प्रवेश होता है। पहले सरकारी, फिर सहायता प्राप्त के साथ ही अंत में निजी संस्थाओं में छात्र प्रवेश का मौका मिलता है।
प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि, पांच मई को आवेदन की अंतिम तिथि के उपरांत आवेदनकर्ता सात मई से 12 मई तक आवेदन-पत्रों की त्रुटियों को आनलाइन सुधार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र 30 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। आनलाइन आधारित प्रवेश परीक्षा से संबंधित निर्देश एवं अन्य नवीनतम जानकारी परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
यूपी पालीटेक्निक एक नजर
सरकारी संस्थान -154
सहायता प्राप्त संस्थान -19
प्राइवेट संंस्थान-1127
कुल सीटें
ए ग्रुप-1,12442
बी से के ग्रुप-7085
फॉर्मेसी-1,5153
अब तक आवेदन-2,63024 ।
Published on:
03 May 2022 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
