20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Polytechnic Admission 2022: यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब आनलाइन होगी, जानें एग्जाम की डेट

UP Polytechnic Entrance Exam Date यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब आनलाइन होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद अब परीक्षा की डेट के साथ ही केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया मेंं जुट गया है। यूपी पालीटेक्निक प्रवेश के आवदेन की अंतिम तारीख पांच मई है। अभी तक 2.63 लाख आवेदन आ चुके हैं। जानें परीक्षा की डेट कब होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
up_polytechnic.jpg

यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब आनलाइन होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद अब परीक्षा की डेट के साथ ही केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया मेंं जुट गया है। यूपी पालीटेक्निक प्रवेश के आवदेन की अंतिम तारीख पांच मई है। अभी तक 2.63 लाख आवेदन आ चुके हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद प्रभारी सचिव रामरतन ने बताया कि, आनलाइन परीक्षा छह से 10 जून के बीच में होगी। 15 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया चल रही है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की प्रवेश परीक्षा के आधार पर लखनऊ समेत प्रदेश के सभी सरकारी व सहायताप्राप्त के साथ ही निजी संस्थाओं में प्रवेश होता है। कम रैंक वाले मेधावियों को प्राथमिकता के आधार पर संस्था आवंटन का मौका मिलता है। काउंसिलिंग के आधार पर प्रदेश के 1127 प्राइवेट, 154 सरकारी, 19 सहायता प्राप्त और पांच विभागों से संचालित होने वाली संस्थाओं में प्रवेश होता है। पहले सरकारी, फिर सहायता प्राप्त के साथ ही अंत में निजी संस्थाओं में छात्र प्रवेश का मौका मिलता है।

प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि, पांच मई को आवेदन की अंतिम तिथि के उपरांत आवेदनकर्ता सात मई से 12 मई तक आवेदन-पत्रों की त्रुटियों को आनलाइन सुधार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र 30 मई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। आनलाइन आधारित प्रवेश परीक्षा से संबंधित निर्देश एवं अन्य नवीनतम जानकारी परिषद की वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें :रिजर्व बैंक की नई सुविधा, बैंक खुलने का समय बदला, नया टाइम क्या है जानें ?

यूपी पालीटेक्निक एक नजर

सरकारी संस्थान -154
सहायता प्राप्त संस्थान -19
प्राइवेट संंस्थान-1127

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

कुल सीटें

ए ग्रुप-1,12442
बी से के ग्रुप-7085
फॉर्मेसी-1,5153
अब तक आवेदन-2,63024 ।