
22 मई से शुरू होंगी UP Polytechnic परीक्षाएं, इन बातों का रखें ध्यान
लखनऊ. तकनीकि कोर्स के संस्थान पॉलीटेक्निक में 2 मई से 08 जून के बीच सेमेस्टर परीक्षाएं होंगी। इस बार ये परीक्षाएं राजधानी समेत प्रदेशभर की निजी, सहायता प्राप्त और सरकारी संस्थाओं में एक साथ होंगी। परीक्षाओं में करीब दो लाख स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे। राजधानी समेत प्रदेश की 126 सरकारी, 18 सहायता प्राप्त और करीब 468 निजी संस्थाओं में 60 ट्रेंडों में होने वाली परीक्षा को लेकर तैयारिया भी पूरी हो गई हैं।
एडमिट कार्ड ऑनलाइन करें डाउनलोड
इस परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड किए जा सकते हैं। लखनऊ पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्स पूरा हो गया है, परीक्षा की तैयारिया भी युद्ध स्तर पर चल रही हैं। गोविंद बल्लभ पंत राजकीय पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य केके श्रीवास्तव की ओर से भी परीक्षा को नकलविहीन बनाने की तैयारिया कर ली गई हैं
पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य डॉ.यूसी वाजपेयी का कहना है कि तलाशी के साथ ही परीक्षा निगरानी की टीम बनाई गई है। राजकीय पॉलीटेक्निक फैजाबाद रोड और महिला पॉलीटेक्निक के विद्यार्थी भी अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से खुद को परीक्षा के लिए तैयार करने में जुटे हैं। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव एसके सिंह ने बताया कि 22 मई से परीक्षाएं शुरू होंगी और 31 मई तक चलेंगी। इसके बाद एक से आठ जून तक बैकपेपर होंगे। नकलविहीन परीक्षा कराने की परिषद की प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रदेश में दो लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
आइटीआइ प्रवेश के लिए आवेदन प्रकिया शुरू
ITI में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 25 मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सामान्य और पिछड़े वर्ग के लिए 250 रुपये और अनुसूचित जाति के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। 14 से 40 वर्ष आयुवर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से चल रही आवेदन प्रक्त्रिया के तहत अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हाईस्कूल मेरिट के आधार पर होने वाली प्रवेश प्रक्त्रिया में राजधानी की पाच समेत प्रदेश की 305 राजकीय और 71 निजी के साथ ही प्रदेश की 2611 ITI प्रवेश प्रक्त्रिया में शामिल होंगी।
Published on:
18 May 2018 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
