
UP Private College MBBS Fees to Get Hiked
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स करने वालों को अपनी जेब अब ढीली करनी पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इन कॉलेजों में अब यह कोर्स महंगा होने जा रहा है। यूपी के 25 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स का शैक्षिक सत्र 2021-22 का शुल्क तय किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की फीस नियमन कमेटी की सिफारिश पर प्राइवेट कॉलेजों की अधिकतम 1.18 लाख रुपये से लेकर 19 हजार तक की न्यूनतम एसी कमरे का 1.50 लाख रुपये लिया जाएगा।
इन कॉलेजों में बढ़ेगी फीस
सुभारती मेडिकल कालेज, मेरठ की फीस 11.31 लाख से बढ़ाकर 11.85 लाख रुपये, स्कूल आफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, नोएडा की 11.79 लाख से बढ़ाकर 12.69 लाख रुपये, हिंद इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज, बाराबंकी की फीस 11.30 लाख से बढ़ाकर 11.70 लाख रुपये कर दी गई है। इसी तरह राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट, बरेली का शुल्क 12.74 लाख रुपये से बढ़ाकर 13.73 लाख रुपये कर दिया गया है। इसमें करीब 1.01 लाख रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसी तरह नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेरठ की फीस 11.72 लाख रुपये से बढ़ाकर 12.90 लाख रुपये कर दिया गया है। इस संस्थान की फीस 1.18 लाख रुपये बढ़ाई गई है। मुजफ्फर नगर मेडिकल कालेज, मुजफ्फर नगर की फीस भी बड़ाकर 12.31 लाख रुपये से 12.80 लाख रुपये कर दी गई है। इसके अलावा सरस्वती इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल कालेज, हापुड़ की फीस 11.05 लाख से बढ़ाकर 11.81 लाख रुपये, रुहेलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल बरेली की फीस 12.26 लाख से 13 लाख रुपये तय की गई है।
इसी तरह राम मेडिकल कालेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हापुड़ की 12.54 लाख से बढ़ाकर 13.09 लाख रुपये, प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ की 10.84 लाख से बढ़ाकर 11.03 लाख रुपये, टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल लखनऊ की 12.66 लाख से बढ़ाकर 12.99 लाख रुपये, सरस्वती मेडिकल कालेज उन्नाव की 11.34 लाख से बढ़ाकर 11.59 लाख रुपये, नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज गौतमबुद्ध नगर की 11.92 लाख से बढ़ाकर 11.56 लाख रुपये, जीएस मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल हापुड़ की 11.30 लाख रुपये से बढ़ाकर 11.78 लाख रुपये तय की गई है।
मेयो इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज बाराबंकी की फीस 10.67 लाख से बढ़ाकर 11.21 लाख रुपये, केडी मेडिकल कालेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मथुरा की फीस 11.68 लाख से बढ़ाकर 12.28 लाख, राजश्री मेडिकल कालेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली 11.75 लाख से बढ़ाकर 12.28 लाख रुपये, हैरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, वाराणसी का शुल्क 12.62 लाख से बढ़ाकर 13.21 लाख रुपये, रामा मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल कानपुर की फीस 12.30 लाख से बढ़ाकर 12.66 लाख, हिंद इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेज की फीस 10.44 लाख से बढ़ाकर 10.77 लाख कर दी गई है।
Published on:
15 Dec 2021 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
