
Weather Lucknow
UP Rain: लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। तेज हवा चलने के बावजूद भी उमस का असर कम नहीं हो रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं।
लखनऊ में तेज हवा चलने के बावजूद उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। तापमान में मामूली गिरावट के बावजूद हवा में नमी की वजह से उमस बनी हुई है। लोगों को इस उमस भरे मौसम में राहत मिलना मुश्किल हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में भी उमस से राहत मिलने की संभावना कम है। मौसम विभाग ने बताया कि हवा में नमी का स्तर उच्च बना हुआ है, जिससे उमस में कमी नहीं आ रही है।
उमस भरे मौसम की वजह से लोगों को दिनभर पसीने से तरबतर रहना पड़ता है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और खासकर बुजुर्गों और बच्चों को इस उमस भरे मौसम में ज्यादा परेशानी हो रही है।
डॉक्टरों ने उमस भरे मौसम में अधिक पानी पीने, हल्के कपड़े पहनने और ज्यादा धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। इसके साथ ही, घरों में पंखे और एसी का प्रयोग कर उमस से राहत पाने की कोशिश की जा रही है।
लखनऊ वासियों को इस उमस भरे मौसम में थोड़ी राहत के लिए इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में मौसम में कुछ बदलाव हो सकता है, जिससे उमस में कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी।
Published on:
28 Jul 2024 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
