
गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, मौसम में बदलाव के संकेत
Weather Forecast Up: उत्तर प्रदेश में सोमवार से मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश का प्रभाव कम होने की संभावना है, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी की उम्मीद है, जिससे अधिकतम तापमान 25 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
लखनऊ और आसपास के क्षेत्र
कानपुर और आसपास के जिले
वाराणसी और पूर्वी उत्तर प्रदेश
प्रयागराज और मध्य उत्तर प्रदेश
गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र
पश्चिमी उत्तर प्रदेश (बरेली, मेरठ, सहारनपुर)
बुंदेलखंड (झांसी, चित्रकूट, ललितपुर)
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश का प्रभाव कम रहेगा। हालांकि, पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है। तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी थोड़ी अधिक महसूस हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में मौसम बदल रहा है और कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिमी और बुंदेलखंड क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी, जिससे दिन गर्म और उमस भरे हो सकते हैं।
Published on:
24 Mar 2025 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
