
गर्मी का कहर! लखनऊ में मार्च में ही मई-जून जैसी तपिश
Heat Wave Lucknow: लखनऊ में इस साल मार्च में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है। आमतौर पर मार्च का महीना सुहावना रहता है, लेकिन इस बार सूरज की तपिश लोगों को असहज कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार 26 मार्च से तापमान और बढ़ सकता है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस समय अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है, जो सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है, जिससे रात में भी हल्की गर्मी महसूस हो रही है।
गर्मी बढ़ने के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। तेज धूप के कारण सड़कों पर भीड़ कम हो रही है और लोग जरूरी कामों के अलावा बाहर निकलने से बच रहे हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार मार्च में ही गर्म हवाएं चलने लगी हैं, जो लू के संकेत दे रही हैं। यदि तापमान इसी तरह बढ़ता रहा तो अप्रैल और मई में हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं।
गर्मी बढ़ने के साथ ही लखनऊ में बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ रही है।
फिलहाल लखनऊ के लोग मार्च में ही मई-जून जैसी गर्मी का सामना कर रहे हैं और आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।
संबंधित विषय:
Published on:
21 Mar 2025 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
