
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले योगी सरकार (Yogi Government) सभी विभागों में रिक्त पदों को भरने में जुट गई है। योगी सरकार (Yogi Government) ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UP Roadways) में 200 से ज्यादा ड्राइवरों की भर्ती (Driver Job) करने जा रही हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 8वीं पास होना अनिवार्य है।
प्रयागराज रीजन में होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (UPSRTC) की ओर से प्रयागराज रीजन (Prayagraj Region) में संविदा पर ड्राइवरों की भर्ती की जा रही है। बताया जा रहा है कि रिक्तियों की संख्या 200 से ज्यादा है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को प्रयागराज डिपो (Prayagraj Region) में जाकर पता कर सकते हैं।
बसों के परिचालन पर पड़ रहा है असर
यूपी रोडवेज (UP Roadways) के प्रयागराज रीजन (Prayagraj Region) में प्रयाग डिपो, लीडर रोड डिपो, सिविल लाइंस डिपो, जीरो रोड डिपो के अलावा प्रतापगढ़ डिपो, मिर्जापुर डिपो, बादशाहपुर और लालगोपालगंज डिपो में आते हैं। बताया जा रहा है कि आठों डिपो में ड्राइवरों की भारी कमी हैं जिसका सीधा अगर बसों के परिचालन पर पड़ रहा है।
ट्रेनिंग के बाद होगी तैनाती
जानकारी के मुताबिक ड्राइवरों की भर्ती के लिए आवदेन करने के लिए उम्मीदवारों को 8वीं पास होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों की ऊंचाई पांच फीट होनी चाहिए है। आवेदन के बाद रीजन में बसों को चलाने का प्रशिक्षण कराया जाएगा। हालांकि इसके बाद प्रशिक्षण के लिए कानपुर भेजा जाएगा। वहां से ट्रेनिंग के बाद संविदा ड्राइवर के पद पर तैनाती दी जाएगी।
Published on:
23 Aug 2021 02:05 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
