20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी रोडवेज की नई सुविधा जल्द, बसों में हाफ टिकट पर मिलेगी फुल सीट

UP Roadways New Facility यूपी रोडवेज का एक फैसला अब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा। यूपी रोडवेज बच्चों को अपनी बसों में एक नई सुविधा देने जा रहा है। नई सुविधा के तहत यूपी रोडवेज, बसों में सफर करने वाले बच्चों को हॉफ टिकट में फुल सीट देने की तैयारी कर रहा है।

2 min read
Google source verification
UP roadways : सीएम योगी का तोहफा, बुजुर्ग महिलाओं रोडवेज में शीघ्र कर सकेंगी फ्री यात्रा

UP roadways : सीएम योगी का तोहफा, बुजुर्ग महिलाओं रोडवेज में शीघ्र कर सकेंगी फ्री यात्रा

यूपी रोडवेज का एक फैसला अब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाएगा। यूपी रोडवेज बच्चों को अपनी बसों में एक नई सुविधा देने जा रहा है। नई सुविधा के तहत यूपी रोडवेज, बसों में सफर करने वाले बच्चों को हॉफ टिकट में फुल सीट देने की तैयारी कर रहा है। रोडवेज में सफर करने पर पांच से 12 वर्ष की आयु के बच्चों का हाफ टिकट लगता है। हाफ टिकट लेने के बाद भी बच्चों को बसों में सीट देने का कोई प्रावधान नहीं है। जिसको लेकर बस यात्रियों और अभिभावकों के बीच काफी रोष है। और रोडवेज प्रशासन को लगातार शिकायतों को ढेर मिल रहा है। बताया जा रहा है इन शिकायतों पर रोडवेज प्रशासन संजीदा है। और हाफ टिकट पर नई व्यवस्था शीघ्र शुरू करने जा रहा है। मतलब अगर किसी बच्चे की हॉफ टिकट ली जा रही है तो उसे बैठने के लिए सीट भी दी जाएगी।

बच्चों कोे गोद में बैठाने को कहता है कंडक्टर

दरअसल रोडवेज बसों में सफर करने वाले पांच से बारह साल के बच्चों का आधा टिकट लगता है। यह नियम लंबे समय से है, लेकिन तमाम यात्रियों की यही शिकायत रहती है कि अगर बस पूरी फुल हो जाती है तो कंडक्टर द्वारा संबंधित यात्रियों से बच्चों कोे गोद में बैठाने के लिए कह दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : जेल में आज़म की बातें सुनकर कांप गया मेरा कलेजा, आचार्य प्रमोद कृष्णम का खुलासा

आदेश आने पर होगा लागू

इस पर एमडी रोडवेज ने सभी आरएम और एआरएम से कहा कि, हॉफ टिकट लेने वाले बच्चों को पूरी सीट दी जानी चाहिए। इस बारे में रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टीकेएस बिसेन का कहना है कि इस आदेश की अभी कापी प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन चर्चा जरूर है। जैसे ही आदेश प्राप्त होता है, सभी कंडक्टरों को उचित दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे। और आधा टिकट वालों को भी रोडवेज बस में पूरी सीट मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें : पूर्व नौकरशाहों के पत्र का विवाद : नफरत की राजनीति करने वालों का मोहरा बने पूर्व नौकरशाह