
लखनऊ. उत्तर प्रदेश रोडवेज को कई राज्यों में संचालित हो रही बस सेवाओं से उत्साहजनक नतीजे मिले हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रोडवेज ने कई राज्यों के लिए बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। कई नए राज्यों में भी बस सेवाएं शुरू करने की तैयारी है। रेलवे अफसरों का कहना है कि प्रदेश के कई मंडलों से इस तरह की विशेष बस सेवाएं शुरू की जानी है।
कई मंडलों से शुरू की जाएगी बस सेवा
बस सेवाओं को विस्तार देते हुए पिछले दिनों रोडवेज ने लखनऊ से जयपुर के लिए स्पेशल एसी बस सेवा की शुरुआत की है। लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधक ए के सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रदेश के कई मंडलों से स्पेशल बसों की शुरूआत किये जाने की तैयारी है।
राजस्व में होगी बढ़ोत्तरी
उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से अन्य प्रदेशों को जाने वाले यात्रियों के लिए फिलहाल 50 से अधिक बसों का संचालन शुरू करने की योजना है। अन्य प्रदेशों के लिए जाने वाले बसों की संख्या अभी यात्रियों की संख्या के औसत से कम है। ऐसे में बस सेवाओं को विस्तार देने में जुटा परिवहन विभाग नए बसों को शुरू करने जा रहा है जिससे राजस्व में भी काफी बढ़ोत्तरी होगी।
नए राज्यों के लिए सेवा शुरू करने की तैयारी
प्रदेश के अलग-अलग मंडलों से सीमावर्ती राज्यों के लिए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, बिहार के लिए यात्री सबसे अधिक रोडवेज बसों की सवारी कर रहे हैं। इसके साथ ही रोडवेज विभाग कई अन्य प्रदेशों के लिए भी बस सेवाएं शुरू करने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि जम्मू काश्मीर के लिए भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। विभागीय अफसर कहते हैं कि कई नए राज्यों में बस सेवा शुरू करने की तैयारी है जिस पर आने वाले दिनों में बैठक कर चर्चा होगी।
एसी के साथ ही नॉन एसी बस सेवाएं भी होंगी संचालित
बढ़ाई जाने वाली स्पेशल बसें एसी और सामान्य दोनों तरह की बसों को शामिल किया जाएगा। रोडवेज अफसरों के मुताबिक स्पेशल बसों में एसी बसों की संख्या सामान्य बसों की संख्या से अधिक होगी। प्रदेश से दूसरे राज्यों के लिए जाने में यात्री को लंबा सफर तय करना पड़ता है, इसके लिए एसी बस बीएस सुविधाजनक होती है। सामान्य आय वर्ग के लोगों को भी सुविधा मिल सके इसलिए नॉन एसी बसें भी संचालित की जा रही हैं।
Published on:
16 Dec 2017 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
