5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी का सख्त एक्शन प्लान: पूरे प्रदेश में रोहिंग्या व बांग्लादेशियों की खोज, हर मंडल में डिटेंशन सेंटर की तैयारी

UP Rohingya Crackdown: उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 नगर निकायों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में काम करने वाले संदिग्ध विदेशी नागरिकों की सूची तैयार कर कमिश्नर और आईजी को सौंपें। साथ ही, प्रदेश के हर मंडल में डिटेंशन सेंटर बनाने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Mohd Danish

Dec 03, 2025

up rohingya bangladeshi crackdown yogi government action

सीएम योगी का सख्त एक्शन प्लान: Image Source - 'X' @CMOfficeUP

Bangladeshi Infiltrators Action UP: उत्तर प्रदेश में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। सरकार ने प्रदेशभर में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें बाहर निकालने की दिशा में तेज कदम उठाए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में 17 नगर निकायों को विशेष निर्देश जारी किए हैं, जिसके बाद प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रहा है।

नगर निकायों को सूची तैयार करने के निर्देश

मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार, सभी 17 नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में काम कर रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की विस्तृत सूची तैयार कर कमिश्नर और आईजी को सौंपनी होगी। इसमें निकायों में सफाई, मजदूरी या अस्थायी काम करने वाले संदिग्ध लोगों की पहचान भी शामिल है। सरकार का उद्देश्य प्रदेश के शहरी इलाकों में मौजूद अवैध विदेशी नागरिकों को ट्रेस करना है।

कमिश्नर और आईजी को पहली चरण की जिम्मेदारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमिश्नर और आईजी को प्रथम चरण में डिटेंशन सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। ये डिटेंशन सेंटर प्रदेश के सभी मंडलों में बनाए जाएंगे, जहां पकड़े गए रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों को रखा जाएगा। इस कदम से यूपी में अवैध रह रहे विदेशी नागरिकों पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाएगा और आगे की कानूनी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा सकेगा।

निर्देश मिलते ही प्रशासन एक्शन मोड में आया

मुख्यमंत्री के आदेश जारी होने के बाद प्रदेश के सभी संबंधित विभागों में हलचल तेज हो गई है। स्थानीय निकाय अपनी-अपनी सूचियां तैयार करने में जुट गए हैं, वहीं कमिश्नरी और पुलिस प्रशासन ने डिटेंशन सेंटर के लिए स्थान चिन्हित करना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेशभर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई देखने को मिल सकती है।