21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी का पहला अत्याधुनिक डाटा सेंटर 31 अक्टूबर से होगा लाइव, जानें 5000 करोड़ से बने योट्टा डी-1 की खासियत

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बने हीरानंदानी ग्रुप के पहले अत्याधुनिक डेटा सेंटर योट्टा डी-1 को 31 अक्टूबर से लाइव कर दिया जाएगा। इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Oct 19, 2022

up-s-first-data-centre-built-with-5000-crore-will-be-live-from-october-31.jpg

यूपी का पहला अत्याधुनिक डाटा सेंटर 31 अक्टूबर से होगा लाइव।

यूपी का पहला अत्याधुनिक डेटा सेंटर योट्टा डी-1 31 अक्टूबर से लाइव हो जाएगा। 5000 करोड़ रुपये की लागत से 22 माह में बने इस डेटा सेंटर का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बता दें कि इस डेटा सेंटर का निर्माण ग्रेटर नोएडा में करीब तीन लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल में किया गया है, जिसे हीरानंदानी ग्रुप ने विकसित किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में ही तीन अन्य डेटा सेंटर भी बनाए जा रहे हैं। इन डेटा सेंटर के शुरू होने के बाद हजारों लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

ग्रेटर नोएडा में बनाए गए डेटा सेंटर की इमारत में कुल 5000 सर्वर रैक रखने की क्षमता है। इसके अलावा यहां 28.8 मेगावाट आईटी पावर की सुविधा के साथ करीब 48 घंटे का आईटी पावर बैकअप भी मिलेगा। बता दें कि हीरानंदानी ग्रुप के डेटा सेंटर उपक्रम योट्टा के तहत छह डेटा सेंटर बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है। इनके बनने के बाद डेटा सेंटर की 30 हजार सर्वर रैक की क्षमता हो जाएगी। इस तरह करीब 250 मेगावट बिजली का उत्पादन हो सकेगा।

यह भी पढ़े - लखनऊ में लगेगा 19 अक्टूबर को रोजगार मेला, चूके न मिलेगी मनचाही नौकरी

दिसंबर 2020 में हुआ था डेटा सेंटर का शिलान्यास

गौरतलब हो कि इस डेटा सेंटर का शिलान्यास दिसंबर 2020 में किया गया था। इसके बाद जनवरी 2021 में इसके लिए जरूरी क्लीयरेंस मिलीं और मार्च 2021 में डाटा सेंटर का निर्माण कार्य शुरू किया गया। इसी साल जून में आयोजित तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान हीरानंदानी ग्रुप के मुखिया निरंजन हीरानंदानी ने यूपी सरकार की नीति को सराहते हुए कहा था कि अगस्त 2020 में सरकार से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और अक्टूबर 2020 में जमीन आवंटित कर दी गई।

यह भी पढ़े - त्योहारों पर घर जानें की नो टेंशन, आज से इन ट्रेनों में बुक करें कंफर्म टिकट

हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

यूपी सरकार डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को बढ़ाने केे लिए विशेष ध्यान दे रही है। सरकार ने डेटा सेंटर क्षेत्र के महत्व का संज्ञान लेते हुए 2021 में उत्तर प्रदेश डेटा सेंटर नीति लागू की थी। वर्तमान में करीब 15,950 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से प्रदेश में चार डेटा सेंटर का स्थापना का कार्य चल रहा है। इन सभी के शुरू होने के बाद हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।