27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10वीं पास बच्चों के लिए फिर से स्कॉलरशिप पाने का मौका, जानें कैसे करें अप्लाई

10वीं पास बच्चों को स्कॉलरशिप लेने का एक और मौका मिला है। इसका लाभ बच्चे इस तरह से उठा सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Dec 14, 2022

ccccccccc.jpg

आरक्षित वर्ग के बच्चों के लिए इस स्कॉलरशिप को दोबारा शुरू किया है। जिसमें 10वीं पास एससी, एसटी ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के बच्चे होंगे। इसकी आखिरी तारीख पहले ही निकल चुकी थी। बच्चों की मांग पर इसे दोबारा से खोला गया है। 10वीं पास जिन बच्चों ने पहले इस स्कॉलरशिप में रजिस्ट्रेशन नहीं किया था। वह दोबारा इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इसके लिए बच्चों को 2 हफ्ते का समय दिया गया है।

यह स्कॉलरशिप यूपी समाज कल्याण विभाग की तरफ से स्टेट के 10वीं पास स्टूडेंट के लिए है। कई बच्चे पहले इसे अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे। जिसको लेकर बच्चों ने एक पत्र लिखा था कि इसकी विंडो को दोबारा से खोला जाए। बच्चों की मांग पर इसे 2 हफ्तों के लिए खोला गया है। इसकी आखिरी तारीख 26 दिसंबर रखी गई है। जो बच्चें रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे वह अपना फॉर्म भरकर जमा करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बेटे ने पिता के ऊपर चढ़ाई कार, फिर पीछा कर मारी तीन गोलियां


कैसे करें आवेदन
रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की लिंक पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। इस दौरान बच्चों को अपने पढाई के डॉक्यूमेंट भी जमा करने होंगे, जिसमें उनकी मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो सब भरने होंगे।

वेरीफिकेशन किया जाएगा
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद मिली सारी एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जिन फॉर्म में गलती होगी, उसकी जानकारी समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर दी जाएगी। जिसके बाद स्टूडेंट उन गलतियों को सुधार सकते है इसके लिए 19 से 27 जनवरी तक ठीक किया जा सकेगा।