21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swachh Bharat:  गंदगी और अतिक्रमण पर विधायक का कड़ा रुख, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

UP Swachh Bharat Social Awareness: लखनऊ में बढ़ती गंदगी, अतिक्रमण और अनधिकृत गतिविधियों को लेकर विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मुंशी पुलिया, इंदिरा नगर, हरिहर नगर और राजीव नगर समेत कई इलाकों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तत्काल सफाई अभियान, अवैध कब्जा हटाने और दोषियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 08, 2025

नगर निगम, जलकल विभाग और प्रशासन को फटकार, स्वच्छता और अतिक्रमण हटाने के आदेश

नगर निगम, जलकल विभाग और प्रशासन को फटकार, स्वच्छता और अतिक्रमण हटाने के आदेश

UP Swachh Bharat: राजधानी लखनऊ में बढ़ती गंदगी, अतिक्रमण और अनाधिकृत गतिविधियों को लेकर विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने सख्त रुख अपनाया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न इलाकों में अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए और लापरवाही पर नाराजगी जताई। विधायक ने मुंशी पुलिया, इंदिरा नगर, हरिहर नगर, राजीव नगर और अन्य इलाकों में औचक निरीक्षण किया, जहां गंदगी और अवैध निर्माण के मामले सामने आए। उन्होंने नगर निगम, जलकल विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को तत्काल सफाई अभियान चलाने, अवैध कब्जे हटाने और दोषियों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: रामनवमी 2025: अयोध्या में रामलला के दिव्य सूर्य तिलक की भव्य तैयारी

विधायक ने अधिकारियों से कहा – सरकार की छवि पर न लगने दें दाग

विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि "सरकार की छवि पर धब्बा न लगने दें।" उन्होंने प्रशासन को सख्त कदम उठाने को कहा ताकि आम जनता को गंदगी और अतिक्रमण जैसी समस्याओं से निजात मिल सके।

गंदगी पर भड़के विधायक, दुकानदारों से पूछा – ऐसी गंदगी में कैसे रहते हैं आप लोग

मुंशीपुलिया चौराहे के पास स्थित शिव विहार आवासीय कल्याण समिति के बाजार में निरीक्षण के दौरान सड़क पर फैली गंदगी देखकर विधायक नाराज हो गए। उन्होंने दुकानदारों से सीधे सवाल किया –
"आप लोग खुद अपनी दुकानों के बाहर गंदगी फैलाते हैं, क्या आपको अच्छा लगता है?"उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम जोनल अधिकारी आकाश कुमार को गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए।

इंदिरा नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास खुले नाले की सफाई के आदेश

विधायक ने इंदिरानगर स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया, जहां प्रवेश द्वार के पास खुले नाले को देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को तत्काल नाले की सफाई और उसे ढकने के आदेश दिए। साथ ही अस्पताल परिसर में खड़ी निष्प्रयोज्य एंबुलेंस को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश भी दिए।

वायु प्रदूषण और अनाधिकृत गतिविधियों पर विधायक की कड़ी कार्रवाई

सेक्टर 12, इंदिरा नगर में वायु प्रदूषण की शिकायत पर पहुंचे विधायक ने स्थानीय निवासियों की समस्याओं का निरीक्षण किया। उन्होंने आवास विकास की कॉलोनी में मौजूद सीमेंट के गोदामों, अवैध व्यावसायिक गतिविधियों और खुले में मांस-मुर्गा बेचने वाली दुकानों पर कड़ा ऐतराज जताया।

विधायक ने प्रशासन को निर्देश दिए कि –अवैध रूप से चल रही दुकानों और गोदामों पर कार्रवाई हो ।
खुले में मीट-मुर्गा बेचने वाले दुकानदारों को हटाया जाए ।
कॉलोनी के बीच स्थित देशी शराब की दुकान पर कड़ी नजर रखी जाए।

मुंशी पुलिया पर अतिक्रमण हटाने के आदेश

विधायक ने मुंशी पुलिया के बाजारों में दुकानों के बाहर जबरन बनाए गए चबूतरों को हटाने और सड़क को साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों और गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी। हरिहर नगर, राजीव नगर और पानी गांव मार्ग पर जलभराव और गंदगी की समस्या विधायक ने हरिहर नगर, राजीव नगर और पानी गांव से डीके मैरिज लॉन तक जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: 2000 से अधिक विधवाएं खेलेंगी होली, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा नाम

यहां उन्होंने –जलभराव की समस्या को जल्द हल करने के आदेश दिए.अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को तेज करने की हिदायत दी। सफाई व्यवस्था मजबूत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया । इस दौरान नगर निगम, जलकल विभाग और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि: योगी सरकार का बड़ा कदम

विधायक की चेतावनी – गंदगी और अतिक्रमण पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं

विधायक ओ. पी. श्रीवास्तव ने स्पष्ट कर दिया कि गंदगी और अतिक्रमण को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। "जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी," उन्होंने कहा।
निरीक्षण के दौरान सैकड़ों स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने विधायक के फैसलों का स्वागत किया।