
लखनऊ. टीजीटी (Trained Graduate Teacher), पीजीटी (Post Graduate Teacher) 2016 की परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड (Secondary Education Selection Board) के सूत्रों की मानें तो इस परीक्षा को होने में करीब चार महीने का समय और लग जाएगा। यानी कि टीजीटी-पीजीटी का एग्जाम शेड्यूल मई 2018 तक जारी हो सकता है।
TGT-PGT 2016 में करीब 8800 पदों के लिए 10 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। इन 8800 पदों में 7500 पद टीजीटी के और 1300 पद पीजीटी के शामिल हैं। इन पदों के लिए आवदेन की प्रक्रिया मई 2016 में ही पूरी हो गई थी, लेकिन सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद चयन बोर्ड भंग होने के कारण अक्टूबर 2017 में होने वाली प्रस्तावित परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके अलावा चयन बोर्ड भंग होने के चलते जहां टीजीटी-पीजीटी 2011 का परिणाम रोक दिया गया, वहीं टीजीटी-पीजीटी 2013 के कुछ विषयों का परिणाम जारी नहीं हो सका था।
15 जनवरी तक हो जाएगा बोर्ड का गठन : यूपी सरकार
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 जनवरी तक माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के गठन का आश्वासन दिया है। बोर्ड के सूत्रों की मानें अगर 15 जनवरी तक बोर्ड का गठन हो भी गया तो भी टीजीटी-पीजीटी 2016 परीक्षा मई से पहले आयोजित करा पाना संभव नहीं होगा।
26 जनवरी के बाद ही हो पाएगा काम शुरू!
सूत्रों की मानें अगर 15 जनवरी तक माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड का गठन हो भी गया तो बोर्ड के अध्यक्ष व सदस्यों को कार्यभार संभालने में 10-15 दिन लग ही जाएंगे। मतलब 26 जनवरी के बाद ही चयन बोर्ड में भर्ती से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इसके बाद ही टीजीटी-पीजीटी 2011-13 के रुके परिणामों और TGT-PGT 2016 परीक्षा कार्यक्रम बना सकेंगे।
अक्टूबर 2017 में प्रस्तावित थी टीजीटी-पीजीटी परीक्षा
टीजीटी-पीजीटी 2016 की परीक्षा अक्टूबर 2017 ( 8, 15, 22 और 29 अक्टूबर ) में प्रस्तावित थी। इन तारीखों की घोषणा तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष एचएल गुप्ता ने की थी। एचएल गुप्ता के पहले के अध्यक्ष ने टीजीजी-पीजीटी 2013 के ज्यादातर विषयों के परिणाम भी जारी कर दिये थे, जबकि वर्ष 2011 के परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद पहले चयन बोर्ड में सभी प्रक्रिया रोक दी गईं। उसके बाद अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। तक से अब तक चयन बोर्ड के गठन का इंतजार हो रहा है।
Updated on:
11 Jan 2018 09:07 am
Published on:
08 Jan 2018 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
