
UP Top News Short News
100 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज
हरदोई. समाजवादी पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मुकदमा मतगणना स्थल के बाहर अधिकारियों की गाड़ियों की तलाशी लेने व इस दौरान अभद्रता करने के आरोप में दर्ज किया गया है। दरअसल, ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पदाधिकारियों से कहा था और निर्देशित किया था कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए मतगणना स्थल के आसपास रहकर पहरा दें। ऐसे में पार्टी सुप्रीमो के आदेश पर हरदोई में भी समाजवादी पार्टी के तमाम पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में मंडी गेट पर जुटे। यहां पर सपा के नेताओं ने मतगणना स्थल की तरफ जाने वाली और उधर से आने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग की थी। इस दौरान काफी देर हंगामा भी हुआ था।
होली के लिए स्पेशल बसों का संचालन शुरू
लखनऊ. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने होली स्पेशल बसों का संचालन शुरू कर दिया है। यात्रियों को इन बसों की सुविधा 22 मार्च तक मिलेगी। होली पर लगभग 3500 साधारण व एसी बसें यात्रियों को सफर कराएंगी। इस संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि 13 से 22 मार्च तक अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाए। संचालन के दौरान अधिकारी कार्यालय के बजाए बस अड्डे एवं डिपो में मुस्तैद रहें। चालकों व परिचालकों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी चार्ट तैयार कर सभी बसें पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाएं।
होली के बाद वाराणसी के लिए उड़ान शुरू
वाराणसी. विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही गोरखपुर से क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा को विस्तार देने की तैयारी तेज हो गई है। होली के बाद गोरखपुर से वाराणसी व कानपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। विमानन कंपनी स्पाइस जेट को इसकी जिम्मेदारी मिली है। 28 मार्च से समर शेड्यूल जारी हो जाएगा। इसी में इन दोनों शहरों के लिए उड़ानों का भी समय तय हो जाएगा।विमानन कंपनी स्पाइस जेट का 70 सीटर विमान गोरखपुर से रोजाना वाराणसी व कानपुर के लिए उड़ान भरेगा। विमान रोजाना सुबह 8:40 बजे वाराणसी से उड़ान भरेगा और सुबह 9:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगा। जबकि गोरखपुर से आने वाला विमान सुबह 9:55 वाराणसी पहुंचेगा जो 10.50 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
प्रयागराज में भाजपा समर्थक की हत्या
प्रयागराज. भाजपा की जीत की खुशी में डीजे बजाकर जश्न मना रहे लोगों पर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। भाजपा के जिला मंत्री कमलेश पाल सुबह मौके पर पहुंचे। भाजपा नेताओं में हमला व हत्या को लेकर आक्रोश व्याप्त है। प्रभारी निरीक्षक के मनमानी पूर्ण रवैया से आहत भाजपा नेताओं ने बहरिया थाने का घेराव किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए धरना पर बैठ गए। बहरिया थाने पर एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल पहुंचे। उनसे भाजपा नेताओं ने कहा कि उपनिरीक्षक संजय यादव के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज होगा उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी भाजपा नेता धरने से नहीं उठेंगे। एसपी गंगापार ने आश्वासन दिया कि प्रार्थना पत्र पर दारोगा के खिलाफ एफआइआर दर्ज होगी।
गोरखनाथ मंदिर के सामने नर्सिंग छात्रों का प्रदर्शन
गोरखपुर. जिले के पिपराइच के राज नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज तुरा बाजार की फर्जी मान्यता के मामले को लेकर छात्र- छात्राएं गोरखनाथ मंदिर गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। छात्र-छात्राओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, उनका आंदोलन जारी रहेगा। दरअसल, राज नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं गोरखनाथ मंदिर के बाहर पहुंचे और गेट के बाहर ही वह धरने पर बैठ गए। छात्रों ने बताया कि उनके साथ न सिर्फ कालेज संचालक ने छल किया है, बल्कि जिला प्रशासन भी उसकी मदद करने में लगा हुआ है। आंदोलनरत छात्राओं ने कहा कि कालेज संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है, लेकिन दो माह में उसकी गिरफ्तारी तक नहीं हो सकी है। तीन घंटे बाद पुलिस ने सख्ती कर छात्र-छात्राओं को वहां से हटाया।
Published on:
13 Mar 2022 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
