
UP Top News Short News
उत्तर प्रदेश के 19 जिलों को बिजली का तोहफा
लखनऊ. भारत सरकार ने मध्यांचल के 19 जिलों में बिजली व्यवस्था और बेहतर करने के लिए 4,165 करोड़ रुपये की रिवैम्पड सेक्टर स्कीम को स्वीकृति दे दी है। बिजली विभाग के इतिहास में यह बड़ा फैसला हुआ है। योजना के अंतर्गत पहले चरण में 81 लाख उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड लगाए जाएंगे। साथ ही बिजली चोरी बाहुल्य वाले क्षेत्रों में एरियल बंडल केबल (एबीसी) लगाए जाएंगे। इसके अलावा उपभोक्ता के घर होने वाले सर्विस कनेक्शन का तार आर्मड का इस्तेमाल होगा जो एक विशेष प्रकार का तार होता है। इस काम की स्वीकृति मिलते ही मध्यांचल, विधान परिषद चुनाव के बाद टेंडर प्रक्रिया को गति देने का काम करेगा। योजना के अंतर्गत सबसे पहले बिजली विभाग अपनी लंबी लाइनों को दुरुस्त करेगा और उसका मजबूत विकल्प तलाश करेगा। इस प्रयास से लाइन लास जो पंद्रह फीसद के आसपास हैं, इसका ग्राफ शून्य करने की तैयारी है। वहीं बिजली का उपभोग करने से पहले अब उपभोक्ताओं को पहले अपना मीटर रिचार्ज कराना होगा।
बलिया जिला प्रशासन के खिलाफ वाराणसी में विरोध
वाराणसी. बलिया जिला प्रशासन के खिलाफ वाराणसी में विरोध मामले में कांग्रेस पार्टी के वाराणसी नगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा है। राघवेंद्र चौबे ने कहा कि बलिया में माध्यमिक शिक्षा परिषद (बोर्ड) की इंटर की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ। कहां से गलती हुई यह एक विषय है, लेकिन इस भीषण और गंभीर प्रकरण को उजागर करने वाले स्थानीय सम्मानित पत्रकारों को जिस तरह से जिला प्रशासन अपनी कमी को छिपाने के लिए उन पत्रकारों को गिरफ्तार कर जेल में डालना सरासर गलत और अनुचित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे तथाकथित लोग जो ऐसे घृणित कार्य करते हुए देश के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करना चाहिए। जो सम्मानित पत्रकारगण आवाज उठा कर सच को सामने लाने का कार्य कर रहें है, जिला प्रशासन उनकी आवाज को ही दबाने का काम कर रहा है।
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलटी, दो की मौत
फर्रुखाबाद. जिले के शमसाबाद में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल, अलियापुर गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने टैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबें शवों को बाहर निकाला। वहीं, दो घायलों को अस्पताल भेज दिया। अलियापुर निवासी युवक सरसों की पुआल गांव-गांव से खरीदकर भट्ठों पर सप्लाई करते थे। शुक्रवार सुबह गांव के पड़ोसी जनपद के चालक समेत चार युवक पुआल भरने जा रहे थे। तभी कायमगंज थाना क्षेत्र के भटासा स्टेशन के पास ट्रैक्टर-ट्राॅली बेकाबू होकर पलट गया। ट्रैक्टर सवार सभी लोग दब गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जेसीबी से दबे हुए युवकों को बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें: नो पार्किंग से गाड़ी उठाने पर भाजपाइयों ने किया बवाल
बाइक सवार पति-पत्नी को पीटकर लूटे गहने
गोरखपुर. जिले के पिपराइच इलाके में मंदिर से दर्शन कर घर आ रहे पति-पत्नी को पीटकर गहने लूट लिए गए हैं। पीड़ित की सूचना पर तत्काल इंस्पेक्टर पिपराइच मधुप मिश्रा मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि बदमाशों ने उसकी पत्नी का हाथ खींचकर खेत में ले जाकर गहने लूट लिया गया और उससे अश्लीलता की गई। विरोध करने पर पति का सिर फोड़ दिया। पिपराइच इलाके के रजही आजाद नगर वनटांगिया निवासी मनीष अपनी पत्नी खुशबू के साथ गुरुवार की शाम बाइक से पास के ही भोगवा माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन कर वह रात में घर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में एक डंपर आ रहा था। बाइक के आगे डंपर खड़ी कर चालक ने उन्हें रोक लिया। दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और एक युवक उसकी पत्नी का हाथ पकड़कर खेत की ओर ले गया। उसका गहने व मोबाइल लूट लिया।
Published on:
01 Apr 2022 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
