25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘हीरो तू मेरा हीरो है’ गाकर महिला सिपाही ने बनाई रील, एसएसपी ने कर दिया सस्पेंड

एक क्लिक में पढ़ें उत्तर प्रदेश की शॉर्ट न्यूज़

2 min read
Google source verification
UP Police

UP Police

महिला सिपाही ने बनाई रील, एसएसपी ने किया निलंबित

हरदोई. शाहाबाद कोतवाली के महिला हेल्प डेस्क पर तैनात सिपाही वसुधा मिश्रा ने अपने साथी सिपाही योगेश और धर्मेश के साथ कोतवाली गेट पर टिक टाक वीडियो बनाया था। इसके बाद सिपाही वसुधा मिश्रा ने महिला हेल्प डेस्क पर बैठकर भी वीडियो बनाया था। दोनों ही वीडियो खूब वायरल हो रहे थे। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो पुराने हैं। तीनों पुलिस कर्मियों ने अनुशासनहीनता की है और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। पूरे मामले की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

आम के बाग में मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव

उन्नाव. उन्नाव में आम के बाग में एक प्रेमी-प्रेमिका का शव मिला। दोनों के शव एक दूसरे से बंधे हुए मिले। उनके चेहरे को तेजाब से जला दिया गया। प्रेमिका की शादी हो चुकी है। दोनों का अफेयर दो साल से चल रहा था। शव देखकर ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के नारेखेड़ा गांव की है। दोनों के शव उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर मिले। शव पर चोट के निशान नहीं हैं। चेहरे को जलाने के लिए उस पर तेजाब डाला गया है।

यह भी पढ़ें - Exclusive: जबरिया रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर बोले-बलिया से करूंगा राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत

बकरीद से पहले गोरखपुर कोलकाता के बीच स्पेशल ट्रेन

गोरखपुर. बकरीद से पहले गोरखपुर-कोलकाता के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इससे गोरखपुर से कोलकाता और वापसी के यात्रियों को राहत मिलेगी। भारतीय रेलवे ने गोरखपुर से हावड़ा के बीच एक फेरा में स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेन बकरीद से पहले चलाई जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 03021/03022 नंबर की हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस सात जुलाई को हावड़ा से और आठ जुलाई को गोरखपुर से चलाई जाएगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 12 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोच सहित कुल 21 कोच लगाए जाएंगे।

सिपाही बना इतिहास का प्रोफेसर

इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा के चंबल इलाके के बिठौली पुलिस थाने में तैनात यूपी पुलिस का एक सिपाही अपनी मेहनत और लगन से इतिहास का प्रोफेसर बन गया है। सिपाही से प्रोफेसर बनने की कहानी सुनने के बाद आला पुलिस अफसर बेहद खुश नजर आए। उन्होंने मिठाई बाटकर इस बात की खुशी जाहिर की। प्रोफेसर बनने वाला सिपाही इटावा जिले के चंबल इलाके के बिठौली थाने में तैनात था। मूल रूप से एटा का रहने वाला सिपाही योगेश कुमार 2015 में पुलिस सेवा में आया था। उसके बाद से लगातार उसकी कोशिश शिक्षा जगत में आने की रही, लेकिन असल कामयाबी इस साल मिल सकी है। योगेश को अलीगढ़ के वार्ष्णेय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर का पद मिला है। इस खबर के बाद वह एसएसपी जयप्रकाश सिंह से मिलकर पुलिस सेवा से इस्तीफा देने के लिए आया था। एसएसपी ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।