
UP Top News Uttar Pradesh
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बलरामपुर दौरा आज, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का करेंगे लोकार्पण. पांच नदियों व नौ जनपदों को जोड़ने वाली इस राष्ट्रीय परियोजना का करेंगे शुभांरभ.
- यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची इसी माह, सौ से सवा सौ नाम होंगे शामिल. उम्मीदवारों की पहली सूची में महिलाओं को 40 फीसद टिकट दिए जाएंगे.
- आज से ई-बसों की सेवा ले सकेंगे काशी वासी. उत्तर प्रदेश नगर विकास मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन नगर निगम स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से 25 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना.
- अयोध्या एयरपोर्ट का जनवरी के पहले हफ्ते में शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, अगले साल मिलेगा पांच नए एयरपोर्ट का तोहफा. प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक हर हाल में शिलान्यास की तैयारियां पूरी कर लेने के निर्देश दिए हैं.
- आज मेरठ आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा. भाजपा पश्चिम क्षेत्र के 25 हजार बूथ अध्यक्षों के साथ सम्मेलन कर उन्हें चुनावी रणनीति समझाएंगे. बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में जेपी नड्डा के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, वेस्ट यूपी चुनाव प्रभारी कैप्टन अभिमन्यु सिंह, बीजेपी सह प्रभारी संजय भाटिया, संगठन महामंत्री कर्मवीर और पश्चिम के क्षेत्र अध्यक्ष मोहित बेनिवाल होंगे.
Published on:
11 Dec 2021 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
