
UP Traffic Sub-Inspector Transfer
UP Traffic Sub-Inspector Transfer 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर से बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इस बार तबादले ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों, यानी ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर्स (TSI) के स्तर पर किए गए हैं। विभाग ने कुल 24 TSI के स्थानांतरण किए हैं। यह निर्णय राज्य में ट्रैफिक प्रबंधन को अधिक चुस्त-दुरुस्त करने, यातायात व्यवस्था को आधुनिक बनाने और जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है।
इन तबादलों में सबसे चर्चित नाम सहारनपुर के TSI जग रोशन का है, जिन्हें अब संभल भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार, यह तबादले कार्यक्षमता, सेवा कार्यकाल, वर्तमान स्थान पर प्रदर्शन और प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।
तबादले के असर: इन तबादलों से विशेष रूप से उन शहरों में असर देखने को मिलेगा जहां यातायात की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। उम्मीद है कि नए
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि “यह रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन इस बार ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष गंभीरता बरती गई है। हमें विश्वास है कि नए तैनात TSI अपने कर्तव्यों को जिम्मेदारी से निभाएंगे।”
राज्य भर में जनता को ट्रैफिक नियमों के पालन, चालान की पारदर्शिता और ट्रैफिक जाम से निजात की लंबे समय से उम्मीद थी। खासकर बड़े शहरों जैसे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आगरा में लोग यातायात व्यवस्था से काफी परेशान थे।
Published on:
17 Apr 2025 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
