
CM Yogi
लखनऊ. यूपी उपचुनाव (UP upchunav) के लिए सीएम योगी (CM Yogi) ने भाजपा (BJP) नेताओं व कार्यकर्ताओं को साफ संदेश दे दिए हैं कि वो पार्टी की उपलब्धियां गिनाने के साथ-साथ विपक्ष की पोल भी मतदाताओं के सामने जरूर खोलें। सीएम योगी मंगलवार को सरकारी आवास पर कानपुर की घाटमपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए मंडल, सेक्टर व बूथ के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेस कर रहे थे जहां उन्होंने जरूरी निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि विपक्ष विजनलेस (vision less) है। उसके पास गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है। लिहाजा वह सिर्फ प्रोपेगेंडा (Propoganda) फैला रहा है। इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकता है। हालिया घटनाएं इसका सबूत हैं। केंद्र और राज्य सरकार ने जनहित में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए हैं। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता लोगों को केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताने के साथ-साथ विपक्ष की पोल भी खोलें।
कोरोना में सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान-
सीएम योगी ने कहा कि उपचुनाव में बूथ के गठन और उसके बाद मतदाताओं से गहन जनसंपर्क पर पूरा फोकस करें। जनसंपर्क के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान अवश्य रखें। लोगों को बताएं कि अब नौकरियां क्षेत्र या जाति के आधार पर नहीं, बल्कि मेरिट के बल पर मिलती हैं। इसी आधार पर साढ़े तीन साल में तीन लाख युवाओं को नौकरियां मिली हैं। जल्दी ही इतने ही युवाओं की और नियुक्ति होगी।
अपराधियों पर निशाना-
सीएम योगी ने इस दौरान पदाधिकारियों से यूपी में अपराध के खात्मे को लेकर भी प्रचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि अब सत्ता के संरक्षण में अपराधी व माफिया पनपते नहीं, बल्कि पनाह मांगते हैं। यहां जंगलराज नहीं चलता और इस कारण पहले जो उद्यमी अपना कारोबार समेट जा रहे थे वह अब यहा अपना उद्यम लगाने की सोचते हैं।
Updated on:
06 Oct 2020 08:27 pm
Published on:
06 Oct 2020 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
