18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव के नतीजे तय करेंगे 2022 में बसपा का राजनीतिक भविष्य, कल आएगा रिजल्ट

24 अक्टूबर को विधानसभा उपचुनाव के आएंगे नतीजे, बसपा को इन सीटों पर जीत की उम्मीद

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Oct 23, 2019

Mayawati

24 अक्टूबर के चुनावी नतीजे उपचुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही बहुजन समाज पार्टी का 2022 में भविष्य तय करेंगे।

लखनऊ. 24 अक्टूबर के चुनावी नतीजे उपचुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही बहुजन समाज पार्टी का 2022 में भविष्य तय करेंगे। इस उपचुनाव में बसपा की अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट दांव पर लगी है। 2019 में बसपा नेता रितेश पांडेय के सांसद बनने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी। इसके अलावा पार्टी की नजर घोसी, लखनऊ कैंट, इगलास, बलहा, गंगोह सीटों पर भी जीत दर्ज करने की है। इसके अलावा मायावती की कोशिश यूपी में खुद को अखिलेश यादव से श्रेष्ठ साबित करने की भी है।

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो 11 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के नतीजे उत्तर प्रदेश में बसपा का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। उनका मानना है कि उपचुनाव में अगर बहुजन समाज पार्टी अच्छी जीत हासिल करती है या फिर दूसरे स्थान पर भी रहती है तो इसे मायावती की जीत के तौर पर आंका जाएगा। ऐसे में जहां यूपी में उनकी की धाक और जमेगी, वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव मे टिकट के दावेदारों की भी बढ़ोतरी होगी। लेकिन, अगर बसपा चुनाव हारती है या फिर तीसरे नंबर रहती है तो उत्तर प्रदेश की सियासत में उसके भविष्य पर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे।

लगातार गिरता गया बसपा का जनाधार
वर्ष 2007 में यूपी में बसपा की सरकार बनी थी, लेकिन 2012 में सत्ता छिनने के बाद से बसपा का वोटबैंक कम होता चला गया। 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा की सीटें लगातार कम होती गईं। 2014 के लोकसभा चुनाव में तो बसपा का खाता तक नहीं खुल सका था। इस बीच पार्टी का जनाधार भी कम होता गया। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन किया और 10 सीटें जीतने में कामयाब रही, लेकिन चुनाव बाद ही मायावती ने इस गठबंधन से किनारा कर लिया। अब उनकी पार्टी अकेले ही विधानसभा चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें : इस खुलासे के बाद मायावती के निशाने पर योगी सरकार, कहा- यह बड़े दुःख व चिन्ता की बात


राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सपा से गठबंधन तोड़ने के बाद मुस्लिम वोटबैंक मायावती के साथ है, या फिर अखिलेश यादव के, उपचुनाव के नतीजों से यह भी साफ होगा। लोकसभा चुनाव के बाद मायावती का पूरा फोकस दलित-मुस्लिम समीकरण पर रही है तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मुस्लिम-यादव गठजोड़ के सहारे हैं।

उपचुनाव के नतीजे 24 को
राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट सहित उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा पर हुए उपचुनाव का परिणाम गुरुवार को आएगा। इन सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान हुआ था। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी और 12 बजे तक सभी सीटों के चुनावी नतीजे आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस में अदिति सिंह की कमी पूरी करेगा उनका भाई, प्रियंका गांधी ने खेला मास्टर स्ट्रोक