14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का टिकट वितरण फार्मूला, उम्र और परफॉर्मेंस के आधार पर मिलेगा टिकट

UP Vidhansabha Chunav BJP Strategy Ticket Formula- उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा ने टिकट वितरण का फार्मूला तैयार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनावी रणनीति के तहत बीजेपी असेंबली इलेक्शन में आधे से ज्यादा विधायकों का टिकट कट सकता है।

2 min read
Google source verification
UP Vidhansabha Chunav BJP Strategy Ticket Formula

UP Vidhansabha Chunav BJP Strategy Ticket Formula

लखनऊ. UP Vidhansabha Chunav BJP Strategy Ticket Formula. उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) को लेकर सत्ताधारी दल भाजपा ने टिकट वितरण का फार्मूला तैयार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनावी रणनीति के तहत बीजेपी असेंबली इलेक्शन में आधे से ज्यादा विधायकों का टिकट कट सकता है। टिकट वितरण परफॉर्मेंस और छवि के आधार पर होगा। अनर्गल बयानबाजी से पार्टी और सरकार की किरकिरी कराने वाले विधायकों की छुट्टी होना तय माना जा रहा है। इस पूरे पांच साल के कार्यकाल के दौरान पार्टी संगठन व सरकार की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी नहीं करने वाले विधायकों का टिकट कटना तय है। 70 वर्ष पार कर चुके नेताओं को नहीं मिलेगा टिकट। इसके अलावा गंभीर बीमारी से जूझ रहे विधायकों का टिकट कटेगा।

नए चेहरों को मिल सकता है मौका

आगामी चुनाव के मद्देनजर नए चेहरों को प्राथमिकता दी जा सकती है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर के साथ 350 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पार्टी उम्मीदवारों के चयन में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। इस बार पार्टी का ध्यान उन सीटों पर भी ज्यादा है जो जहां पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए प्रत्याशियों के चयन में उनकी छवि, योग्यता, जातीय समीकरण प्रमुख मापदंड होंगे।

तीन-नामों का पैनल मंगाया है

भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चयन के लिए अपने जिला संगठनों से उनके क्षेत्राधिकार की सीटों पर तीन-तीन नामों का पैनल मंगाया है। क्षेत्रीय टीमों से भी तीन-तीन नामों का पैनल मांगा गया है। क्षेत्र व जिलों से आए नामों के पैनल पर मंथन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा संगठन महामंत्री सुनील बंसल की कमेटी की ओर से हर सीट के लिए वरीयता के क्रम में दो से तीन नाम तय कर संसदीय बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: UP Vidhansabha Chunav 2022: राजा भैया का ऐलान, मजबूत सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, सीएम योगी के खिलाफ नहीं उतारेंगे प्रत्याशी