
कल से एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा मानसून, यूपी के इन शहरों में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश ( Uttar pradesh ) में कल से मानसून ( monsoon) एकबार फिर रफ्तार पकड़ेगा और पूरे प्रदेश में जमकर बारिश ( heavy rain in up ) होने की संभावना है। 9 अगस्त (9 August ) को भी अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। इन दोनों ही दिनों के लिए मौसम विभाग ( IMD) ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादलों की आवाजाही चलती रहेगी और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के चलते उमस से भी राहत मिलती रहेगी।
तेज बारिश की संभावना
आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के पूर्वानुमान के मुताबिक कल से अमेठी, वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सुल्तानपुर, अयोध्या, हरदोई, इटावा, कानपुर देहात, एटा, कासगंज, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर समेत कई शहरों में तेज बारिश होगी। कुछ जिलों में गरज के साथ छींटें भी पड़ सकती हैं। इससे लोगों को गरमी और उमस से राहत मिलेगी। लखनऊ के साथ उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली और हरदोई में अच्छी बारिश हो सकती है। कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद औरैया और ललितपुर में भी तेज बारिश की संभावना जताई गयी है। इस दौरान जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी बताया गया है।
ऑरेंज अलर्ट जारी
राजधानी के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ और आसपास के जिलों में तेज हवा के झोंके चल रहे हैं। इस दौरान कुछ जगह फुहार भी पड़ी। इसके बाद दिन में तेज धूप से गरमी और उमस है। जेपी गुप्ता के मुताबिक आठ अगस्त से बारिश के जोर पकडने की संभावना है। आठ अगस्त से मानसून रफ्तार पकड़ेगा और पूरे प्रदेश में फिर से जमकर बारिश शुरू होगी। 9 अगस्त को भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। इन दोनों ही दिनों के लिए पूरे प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
07 Aug 2020 12:19 pm
Published on:
07 Aug 2020 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
