
बांग्लादेश में नहीं पड़ेगी सर्दी: नई स्टडी (Photo: Patrika)
UP Weather IMD Alert: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। चार दिन की मामूली राहत के बाद अब फिर से पारा चढ़ना शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आगामी चार दिनों तक गर्मी का प्रचंड प्रकोप देखने को मिलेगा। इस दौरान न केवल दिन का तापमान, बल्कि रातें भी गर्म रहेंगी, जिससे लोगों को नींद में भी खलल महसूस होगा।
शनिवार को अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक था, जो कि गर्मी की तीव्रता को स्पष्ट करता है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले चार दिनों तक तापमान में निरंतर वृद्धि होगी और उमस भी बढ़ेगी।
विशेषज्ञों का कहना है कि दिन के समय लू (हीट वेव) चलने की संभावना है। खुले में घूमने वाले लोगों को धूप से बचाव, सिर को ढककर रखने, और पानी का भरपूर सेवन करने की सलाह दी गई है। यह भी चेतावनी दी गई है कि दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बेवजह बाहर निकलने से बचें।
मौसम विभाग का यह भी कहना है कि जैसे ही चार दिन का यह भीषण गर्मी का दौर समाप्त होगा, उसके बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। संभावित तौर पर, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण बरसात हो सकती है। हालांकि यह बरसात प्री-मॉनसून की शुरुआत नहीं होगी, लेकिन कुछ हद तक गर्मी से राहत दिलाने में सक्षम होगी।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बढ़ती गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, और ब्लड प्रेशर की समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। बुजुर्ग, बच्चे और पहले से बीमार लोग ज्यादा संवेदनशील होते हैं, इसलिए उन्हें विशेष ध्यान रखना चाहिए।
गर्मी का यह प्रकोप केवल लखनऊ तक सीमित नहीं है। कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, आगरा, और नोएडा जैसे जिलों में भी तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
संबंधित विषय:
Published on:
25 May 2025 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
