
UP weather alert
लखनऊ. मॉनसून (Monsoon) ने पूरे यूपी को भिगो दिया है। 15 जून से जहां प्री-मॉनसून बारिश (Rain in UP) ने प्रदेश भर के अलग-अलग जिले में लोगों को गर्मी से निजात दिलाया तो वहीं जैसे कि पुर्वानुमान था, 22 जून के बाद से मॉनसून ने पूरी तरह से राज्य भर को कवर कर लिया है। इससे पहले ही बारिश यूपी में बीते तीन वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है। बीते तीन साल में मॉनसून अकसर जून माह के अंत में आता था, लेकिन इस बार जून के मध्य से ही अलग-अलग जिलों में बारिश ने दस्तक दे दी थी। इस कारण 24 जून तक 82.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो पिछलों वर्षों की तुलना में काफी ज्यादा है। इस वर्ष तो मॉनसून सामान्य रहेगा, लेकिन यह किसानों के लिहाज से अच्छी खबर है।
इतनी हुई थी बारिश-
अब तक समान्य तौर पर 72. 8 मिलीमीटर बारिश ही होती थी, लेकिन इस वर्ष पहले ही इससे अधिक बारिश हो चुकी है। 2019 में 23 जून तक मात्र 20.2 मिली मीटर और 2018 में मात्र 17.2 मिलीमीटर बारिश ही रिकॉर्ड की गई थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है। आने वाले कुछ दिनों में अच्छी बारिश के संकेत भी हैं। इससे तापमान में तो कमी आएगी ही, किसानों के लिए अच्छी पैदावारी की उम्मीद भी है।
30 जून तक ऐसे ही होगी बारिश-
राजधानी लखनऊ की बात करें, तो सुबह से ही काले बादल खूब बरस रहे हैं। वहीं प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में रुक रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग की मानें तो अगले 24 घंटे में मानसून पश्चिमी यूपी को क्रॉस कर जाएगा, जिसके बाद प्रदेश में कहीं हल्की धीम तो कहीं तेज बारिश होती रहेगी। अगले सप्ताह 30 जून मौसम ऐसा ही रहेगा।
Published on:
25 Jun 2020 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
