23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: बर्फीली हवाओं से धूप में भी छूट रही है कंपकंपी, लखनऊ में सबसे सर्द रात

सर्द हवाओं ने उत्तर भारत में ठंड बढ़ी दी है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में सितम ढाया है। दिन में तेज धूप खिली लेकिन तेज हवा के कारण वह बेअसर ही रही, जिससे लोग ठिठुरते दिखे।

2 min read
Google source verification
UP Weather Cold Waves Update Icy Winds Increasing

UP Weather Cold Waves Update Icy Winds Increasing

लखनऊ. सर्द हवाओं ने उत्तर भारत में ठंड बढ़ी दी है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में सितम ढाया है। दिन में तेज धूप खिली लेकिन तेज हवा के कारण वह बेअसर ही रही, जिससे लोग ठिठुरते दिखे। बर्फीली हवाओं के बीच धूप में भी कंपकपी महसूस होती है। ठंड से बचाव के लिए लोग दस्ताने, मफलर और जैकेट पहनकर बाहर निकलते हैं। वहीं शाम ढलते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच मौसम विभाग ने शीतलहर चलने का अनुमान जताया है और उसके बाद इससे राहत मिल सकती है।

कई जिलों में चलेंगी शीतलहर

दिसंबर का आधा पखवारा बीत चुका है लेकिन अधिकतर जगहों पर अलाव की व्यवस्था दूर की कौड़ी बनी हुई है। तहसील प्रशासन की तरफ से नगर पालिका व गांव देहात के स्थानों पर अलाव जलते हैं। इसके लिए 50 हजार रुपये का बजट भी मिल गया, लेकिन अभी ठंड का इंतजार कर रहे हैं। उधर, अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, शहर में उत्तर पश्चिमी हवाएं अपना असर दिखाएंगी। इस बीच कई जिलों में अगले दो दिनों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, गोंडा, चंदौली, गाजियाबाद, हापुड़ समेत आसपास के जिलों में दो दिन शीतलहर चलने के आसार हैं।

इससे पहले रविवार को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हल्का-मध्यम कोहरा छाया रहा। पश्चिम यूपी के कुछ क्षेत्रों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति रही। मुरादाबाद, झांसी, मेरठ डिवीजन में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा गोरखपुर, अयोध्या, आगरा डिविजन में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट, जबकि वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ डिवीजन के तापमान में 1.5 डिग्री गिरावट दर्ज हुई।

ये भी पढ़ें: ठंड से ठिठुरा यूपी, मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान अभी और गिरेगा तापमान

ये भी पढ़ें: महिलाओं के मन की बात उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय :