
यूपी में सर्दी लौटी, घने कोहरे का अलर्ट जारी, कई जिलों में दृश्यता प्रभावित
UP 42 Districts Alert: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सर्दी का असर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बृहस्पतिवार की सुबह से ही प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों, अवध और तराई के इलाकों में घना कोहरा छा गया है, जिससे तापमान में गिरावट आई और दृश्यता प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार से प्रदेश के 42 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई, जबकि घने कोहरे की वजह से कई जगहों पर दृश्यता शून्य तक पहुँच गई।
बृहस्पतिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश, अवध और तराई के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिसके कारण दृश्यता में भारी कमी आई और तापमान में गिरावट देखी गई। अयोध्या प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बूंदाबांदी का भी दौर चला। आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और बुलंदशहर जैसे क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई, जबकि घने कोहरे के कारण अयोध्या, वाराणसी और अमेठी जैसी जगहों पर दृश्यता शून्य तक पहुँच गई। लखनऊ, बाराबंकी, गाजीपुर, शाहजहांपुर और नजीबाबाद जैसी जगहों पर दृश्यता 50 मीटर तक सिमट गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के तराई और पूर्वी इलाकों समेत 42 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाके शामिल हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 72 घंटों में प्रदेश के अधिकांश इलाकों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद मौसम शुष्क रहेगा और उत्तरी पछुआ हवाएं चलने से अगले कुछ दिनों में कोहरा छंट जाएगा।
कोहरे के कारण हवा की गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है। लखनऊ के लालबाग इलाके में हवा की गुणवत्ता "लाल" यानी बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। इसके अलावा, अलीगंज और तालकटोरा की हवा "नारंगी" यानी खराब श्रेणी में रही। बीबीएयू, कुकरैल और गोमतीनगर की हवा की गुणवत्ता "पीली" यानी मध्यम श्रेणी में रही, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन घना कोहरा बने रहने की संभावना है। शनिवार के बाद उत्तरी पछुआ हवाएं चलने के बाद कोहरा कम होगा और मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, इन दो दिनों में कोहरे की वजह से मौसम में सर्दी का असर बढ़ेगा और लोगों को ठंड का अधिक एहसास होगा। उत्तर प्रदेश में मौसम का यह बदलाव सर्दी के तीव्र असर को महसूस करवा रहा है। घने कोहरे के चलते दृश्यता कम होने की वजह से यातायात पर असर पड़ रहा है। मौसम विभाग के अलर्ट और ठंडे मौसम की चेतावनी के साथ, लोग तैयार रहें और सुरक्षित यात्रा करें।
Published on:
24 Jan 2025 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
