
Weather Today
IMD Weather Update Today 27 March 2024: सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि 28 मार्च को मौसम के सिस्टम में बदलाव होगा, जिसके प्रभाव से बादल छाए रहेंगे। मेरठ के आसपास बरसात की संभावना नहीं है। वही लखनऊ में भी मौसम समान रहने की संभावना है। लेकिन कुछ अन्य जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। मार्च के अंत तक मौसम में उतार चढ़ाव जारी रहेगा, वहीं आसपास के अन्य जिलों जैसे मुजफ्फरनगर, मेरठ में कहीं कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं।
( Weather Update )अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, 24 घंटे पहले की तुलना में मौसम पूरी तरह बदल गया। होली से एक दिन पहले कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हुई थी कहीं पर ठंडी हवाएं भी चली थी, तो कही बादल छाए रहे। (IMD Weather Update Today) मौसम विभाग ने बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई थी। हालांकि धूप निकलने की भी संभावनाएं व्यक्त की थीं।
लखनऊ आंचलिक विज्ञान नगरी के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि कई जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई हैं। 3 दिन बाद यूपी के कई हिस्सों में बारिश होगी। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। जिसकी वजह से पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
Published on:
26 Mar 2024 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
