28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update : खुल गया आसमान, गर्मी का असर बढ़ा, 15 मई तक इन शहरों में बारिश का अनुमान

UP Weather Update : यूपी में बारिश और तेज हवाओं के कारण अप्रैल-मई में शिमला जैसा मौसम बन गया था। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 15 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

May 05, 2023

UP Weather Update

UP Weather Update : यूपी में बारिश और तेज हवाओं के कारण अप्रैल-मई में शिमला जैसा मौसम बन गया था। हालांकि शुक्रवार को आसमान साफ दिखा। मौसम विभाग का कहना है कि अभी 15 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इससे पहले गुरुवार तक बादलों और बारिश के असर के कारण तापमान में कमी दर्ज की गई। पिछले दिनों प्रदेश में बारिश और कई स्थानों पर ओलावृष्टि का असर दिखा। इस कारण तापमान 30 डिग्री के आसपास आ गया था।

लखनऊ में बदला मौसम का प्रभाव
शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मौसम में बदलाव दिखा। सुबह से ही धूप का असर बढ़ा हुआ है। हालांकि, 2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवा लोगों को राहत देती रही।

यह भी पढ़ें : कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर, यूपी एसटीएफ ने मेरठ में मार गिराया

शुक्रवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है। तेज धूप के बीच पसीना निकालने वाली गर्मी का अहसास होगा। शहर का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

नोएडा- गाजियाबाद में बादलों का प्रभाव
नोएडा और गाजियाबाद में बादलों का असर सुबह में दिखाई दिया। इसके अलावा वाराणसी में शुक्रवार का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं गोरखपुर में सुबह 1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवा ने ह्यूमिडिटी के कारण लोगों को हल्की राहत दी। यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद जताई गई है। न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर में मतदान के बीच भाजपाई-सपाई भिड़े, हाथापाई के बाद चले ईंट-पत्‍थर

अब बताते हैं कहां-कहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो यूपी के मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुधनगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद जिला में आज यानी 4 मई को झमाझम बारिश होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : BJP सांसद प्रेमिका के साथ मना रहे थे रंगरेलियां, अचानक पहुंची पत्नी ने प्रेमिका को पीटा, सांसद फरार

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मई में भी बारिश जारी रहेगी। अगले 24 घंटों में तेज बारिश हो सकती है। आईएमडी ने डार्क यलो अलर्ट जारी किया है।