
लखनऊ। UP Board Result 2021. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार, 31 जुलाई 2021 को यूपी बोर्ड ने दसवीं और12वीं कक्षा का परिणाम (UP Board 10th 12th Result 2021) जारी कर दिया है। छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण 100 साल के इतिहास में पहली बार यूपी बोर्ड ने बिना परीक्षा के 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया। इस वर्ष प्रदेश 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 29,94,312 12वीं और 26,09,501 छात्र 10वीं कक्षा के छात्र हैं।
गौरतलब है कि इस बार यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल के रिजल्ट के लिए कक्षा 9 व 10वीं प्री-बोर्ड के अंकों को 50-50 प्रतिशत अधिभार दिया है। इसमें कक्षा 9 में छात्रों को जो अंक हासिल हुए उन्हें 50 प्रतिशत महत्व दिया गया है। वहीं 10वीं की छमाही परीक्षा के अंकों को नहीं जोड़ा है। कारण, यूपी बोर्ड में छमाही परीक्षा की अनिवार्यता नहीं है। उधर, इंटरमीडिएट का रिजल्ट तैयार करने के लिए यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल के अंकों को 50 प्रतिशत, 11वीं की वार्षिक-अर्धवार्षिक परीक्षा के अंकों को 40 फीसदी और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10 फीसदी अंकों को जोड़ा है।
UP Board 10th Roll Number 2021: जानिए कैसे करें डाउनलोड
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और हाई स्कूल परीक्षा 2021 अपना रोल नंबर लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: नए पेज पर, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
चरण 4: इसे एक्सेस करने के लिए सर्च रोल नंबर पर क्लिक करें।
चरण 5: रोल कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
UP Board 12th Roll Number: ऐसे डाउनलोड करें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और इंटरमीडिएट रोल नंबर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: यहां मांगी गई जरूरी डीटेल्स दर्ज करें।
चरण 4: सबमिट पर क्लिक करने के बाद, 12वीं क्लास का रोल नंबर कार्ड खुल जाएगा।
चरण 5: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर कर अपने पास रखें।
Updated on:
31 Jul 2021 03:48 pm
Published on:
31 Jul 2021 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
