
Staff Nurse Ayurveda Bharti
UPPSC Staff Nurse Ayurveda Bharti 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/ महिला) परीक्षा-2023 के अन्तर्गत स्टाफ नर्स आयुर्वेद पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। यूपीपीएससी के माध्यम से योग्य पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इस UPPSC स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती 2023 के तहत कुल 300 रिक्तियां अधिसूचित की गयी है, जिनमें 48 पद पुरुष तथा 252 पद महिला अभ्यर्थियों के शामिल है।
ऑनलाइन आवेदन करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वैकेंसी के लिए उ.प्र. लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.uppsc.up.nic.in) के माध्यम से निर्धारित आगामी तिथियों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आयुर्वेद स्टाफ नर्स भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी बेबसाइड पर मौजूद है।
latest update 4 सितंबर 2023
यूपी पीएससी उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेद) विभाग के अंतर्गत स्टाफ नर्स आयुर्वेद के 300 पदों पर भर्ती/ नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 सितम्बर से शुरू कर दिए गए है ।
यूपी स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती 2023 की जानकारी
विभाग का नाम : आयुष (आयुर्वेद) विभाग, उ.प्र.।
भर्ती आयोग का नाम : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ।
परीक्षा का नाम : स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/ महिला) परीक्षा- 2023.
विज्ञापन संख्या : ए-4/ई-1/2023 ।
प्रकाशित पदों की संख्या : 300 पद।
नौकरी का प्रकार : यूपी सरकारी नौकरी।
आवेदन करने की अवधि : 4 सितम्बर 2023 से 4 अक्टूबर 2023 तक।
आवेदन की विधि : ऑनलाइन।
आधकारिक वेबसाइट : www.uppsc.up.nic.in
नौकरी का स्थान : उत्तर प्रदेश।
यूपी स्टाफ नर्स आयुर्वेद वैकेंसी 2023 विवरण
पोस्ट का नाम --------------रिक्त पद----------------- वेतनमान
. स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष) ---48 -------₹ 44900 – 142400/- (लेवल-7)
. स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला) ---252 ------
. कुल योग 300 पद
UPPSC Staff Nurse Ayurveda Bharti के लिए योग्यता
1 . शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) : अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ हाई स्कूल परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण तथा आयुष नर्सिंग में डिप्लोमा या आयुष नर्सिंग में बी0एस0सी0 उत्तीर्ण होना चाहिए।
2 . आयु सीमा (Age Range) (1 जुलाई 2023 को ) : उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।
3 . राष्ट्रीयता ( nationality) : उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
4. चयन प्रक्रिया (Selection Process) : इस यूपीपीएससी आयुर्वेद स्टाफ नर्स भर्ती 2023 में, स्टाफ नर्स आयुर्वेद के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
5 . आवेदन शुल्क (Application fee) : सभी श्रेणियों के आवेदकों को निर्धारित आवेदन शुल्क (परीक्षा शुल्क + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क) का भुगतान ऑनलाइन मोड से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके करना होगा।
श्रेणी-वार ( category wise) निर्धारित आवेदन शुल्क
. GEN और OBC के लिए : ₹ 125/-
. SC/ ST और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए : ₹ 65/-
. PH श्रेणी के लिए : ₹ 25/-
UPPSC स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
इच्छुक एवं निर्धारित योग्यता वाले उम्मीदवार यूपी स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती 2023 के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (www.uppsc.up.nic.in) के माध्यम से या फिर निम्नवत डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके निम्नलिखित आगामी निर्धारित दिनांकों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नोट : सभी पात्र अभ्यर्थियों से सलाह दी जाती है कि वे यूपीपीएससी स्टाफ नर्स आयुर्वेद भर्ती 2023 लिए आवेदन करने से पहले ही ओटीआर प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
UPPSC Ayurveda Staff Nurse Bharti 2023 – महत्वपूर्ण तारीखे
. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख : 4 सितंबर 2023
. ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तारीख : 4 अक्टूबर 2023.
. आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख : 4 अक्टूबर 2023.
Published on:
06 Sept 2023 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
