
UPPSC यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कैंडिडेट के लिए जो वेबसाइट शुरू की है। उसके एड्रेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बल्कि इसका आकार बदला गया है। इस वेबसाइट में परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट के लिए कई सैंपल पेपर उपलब्ध कराए गए हैं। वेबसाइट पर पिछले कई सालों के प्रश्न पत्र भी मौजूद है, जिनको पढ़कर कैंडिडेट एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
छात्रों को पहले भर्तियों से संबंधित शिकायतें दर्ज कराने के लिए आयोग को ईमेल भेजना पड़ता था। कैंडिडेट अब सीधे वेबसाइट पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। वेबसाइट पर शिकायत और सुझाव का कॉलम भी दिया गया है। आयोग तय समय के अनुसार शिकायतों को खत्म करेगा। सूचना SMS और ईमेल पर कैंडिडेट को भेज दी जाएगी।
एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी
एग्जाम से जुड़़ी हुई सूचनाएं पाने के लिए पहले कैडिडेंट को काफी दिक्कतें होती थी। अब वे एक क्लिक पर मिल जाएंगी। नई वेबसाइट पर एक्टिव एग्जाम और आने वाले एग्जाम की जानकारी भी आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। साथ में कैंडिडेट पिछले साल के पेपर डाउनलोड कर सकता है।
किसी चीज पर आपत्ति होने पर शिकायत करने के लिए भी ऑप्शन हैं। वेबसाइट को अपडेट भी किया जा रहा है। कैंडिडेट को जल्द ही वेबसाइट की तरफ से भर्ती का विज्ञापन जारी होने के 15 दिन पहले सूचना मिल जाएगी।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन से मिलेगा यूनिक कोड
नई वेबसाइट पर ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी शामिल है। इसमें एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कैंडिडेट को यूनिक ओटीआर नंबर मिल जाएगा। इसके बाद वे किसी भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट को ओटीआर के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है। 1 अप्रैल के बाद जारी विज्ञापनों में ओटीआर अनिवार्य कर दिया जाएगा।
Updated on:
17 Jan 2023 05:50 pm
Published on:
17 Jan 2023 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
