
सपा शासनकाल की इस भर्ती पर लगी रोक हटी, 15 जुलाई को होगी लिखित परीक्षा
लखनऊ. यूपी में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 14 विभागों में भर्तियां सपा के शासनकाल में निकाली थी। जिसमें 14 विभागों के 641 पदों पर भर्तियां की जानी थी। उस समय किसी कारणवश इन भर्तियों पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने इस भर्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। आयोग ने इस भर्ती की परीक्षा की तिथि 15 जुलाई घोषित कर दी है।
नई सरकार आने से रुकी थी यह भर्ती
यूपी में सपा शासनकाल में upsssc ने वर्ष 2016 में सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा के अंतर्गत 14 विभागों के अलग-अलग सेक्टर में 641 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली थीं। जिसकी सूचना विज्ञापन के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई गई थी। उस समय इस भर्ती में केवल आवेदन से जुड़ी प्रक्रिया ही हो पाई थी कि तब तक नई सरकार आ गई और इस भर्ती का मामला जांच के लिए विजिलेंस के पक्ष में चला गया था। विजिलेंस ने आवेदन के आगे लिखित परीक्षा या इंटरव्यू जैसी कोई प्रक्रिया की तैयार न होने के आधार पर इस भर्ती को जांच के दायरे से बाहर कर दिया था।
67444 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
UPSSSC के चेयरमैन सीबी पालीवाल ने बताया है कि 14 विभागों के 641 पदों की भर्ती के लिए 15 जुलाई को लखनऊ व कानपुर के केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी के लिए पाठ्यक्रम भी जारी किया जा चुका है। इस भर्ती की परीक्षा की तिथि 15 जुलाई घोषित कर दी गई है। इस भर्ती के लिए 67444 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसके साथ ही पालीवाल ने बताया कि इस भर्ती की लिखित परीक्षा में चयन होने के बाद इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इंटरव्यू में पास होंगे वहीं अभ्यर्थी इस भर्ती के पात्र होंगे।
बायोमैट्रिक के माध्यम से ली जाएगी हाजिरी
UPSSSC के चेयरमैन सीबी पालीवाल ने यह भी बताया है कि इस भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान आवेदकों की बायोमैट्रिक के माध्यम से हाजिरी ली जाएगी। इससे मुन्ना भाई के परीक्षा में शामिल होने की कोई संभावना नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में अगर कोई भी अभ्यर्थी अनुचित साधन का उपयोग करते हुए पाया गया तो उस अभ्यर्थी को तीन वर्ष के लिए आयोग की भर्तियों की परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
Published on:
16 Jun 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
