28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में कोरोना की आफत: एक महीने में एक्टिव केस 4 गुना से अधिक, सबसे अधिक मामले इस शहर में

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से सुपरस्पीड से बढ़ रहे हैं। सिर्फ जून महीने में ही कारोना के एक्टिव केस 4 गुना से अधिक पहुंच गए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या जून में ही 9 गुना से अधिक बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Jyoti Singh

Jun 30, 2022

UP में कोरोना की आफत: एक महीने में एक्टिव केस 4 गुना से अधिक, सबसे अधिक मामले इस शहर में

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (Corona virus) आफत बनकर लोगों को अपनी जद में ले रहा है। यहां हर दिन मामले 500 से 600 के बीच में दर्ज होने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा है। वहीं कुल मामलों की बात करें तो अब तक प्रदेश में सबसे अधिक सक्रिय मामलों की संख्या 3,541 तक पहुंच चुकी है। इनमें सर्वाधिक मामले 997 राजधानी लखनऊ (Lucknow) में हैं। जबकि दूसरे नंबर पर दिल्ली से सटा गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 548 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 157 नए मामले लखनऊ से हैं, जबकि 96 मामले गौतमबुद्ध नगर में दर्ज किए गए हैं। जिसके चलते प्रदेश के कुल एक्टिव केस में 28 फीसदी से अधिक मामले राजधानी में होने से लोगों में भी दहशत है।

यह भी पढ़े - Corona Update: UP में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में मिले इतने नए मरीज

एक महीने में कुल मामले 4 गुना से अधिक

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से सुपरस्पीड से बढ़ रहे हैं। सिर्फ जून महीने में ही कारोना के एक्टिव केस 4 गुना से अधिक पहुंच गए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या जून में ही 9 गुना से अधिक बढ़ गई है। यानी कि एक जून को जहां प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 850 थी वो आज बढ़कर 3,541 तक पहुंच गई है। इसी तरह राजधानी में एक जून को 109 एक्टिव केस थे जो अब बढ़कर 997 हो गए हैं।

यह भी पढ़े - कोरोना की सुपरस्पीड: UP के इस शहर में फूटा कोरोना बम, 6 दिन में केस डबल होने से हड़कंप

पिछले 24 घंटे में 4 कोविड मरीज की मौत

इसके अलावा दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर आता है। यहां जून को 196 एक्टिव केस थे जो 29 जून को 634 पहुंच गए हैं। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हुई है। ऐसे में बढ़ते मामलों पर यूपी के डीजी हेल्थ डॉ. वेदव्रत सिंह ने कहा कि, प्रदेश के सभी जिलों में नोडल अफसर और ज्वाइंट डायरेक्टर को भेजकर ऑक्सीजन, बेड, ICU, कर्मचारियों की ट्रेनिंग का स्थलीय निरीक्षण किया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट भी आ गई है और जहां भी जो कमी है उसे दूर कर रहे हैं। डीजी हेल्थ ने कहा कि फिलहाल केस बढ़ने की स्पीड स्थिर है, लेकिन हम पूरी तरह तैयार हैं।