scriptUttar Pradesh Coronavirus Update Will be Fear to know Covid-19 Report | Uttar Pradesh Coronavirus Update : कोविड-19 रिपोर्ट जानकर डर जाएंगे, यूपी में 13681 लखनऊ में 2181 नए कोरोना मरीज मिले | Patrika News

Uttar Pradesh Coronavirus Update : कोविड-19 रिपोर्ट जानकर डर जाएंगे, यूपी में 13681 लखनऊ में 2181 नए कोरोना मरीज मिले

locationलखनऊPublished: Jan 12, 2022 11:16:18 pm

Uttar Pradesh Coronavirus Update बीते 24 घंटे में कोविड-19 की आई जांच रिपोर्ट में तीन कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में कोविड-19 मरीजों की संख्या में 19 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। लखनऊ में रिकॉर्ड 2181 नए केस मिले, बच्चे भी तेजी हो रहे संक्रमित। यूपी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट बेहद डरावनी है। आंकड़े आपके कान खड़े कर देंगे।

Uttar Pradesh Coronavirus Update
Uttar Pradesh Coronavirus Update
यूपी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट जानकर डर जाएंगे। यूपी कोरोना अपडेट बेहद खराब है। यूपी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमित 13681 नए मरीज मिले। बीते मंगलवार को 11089 रोगी मिले थे। बीते 24 घंटे में कोविड - 19 मरीजों की संख्या में 19 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। 12 जनवरी को रिकार्ड बनाते हुए सबसे ज्यादा कोराना वायरस संक्रमित मरीज 2181 लखनऊ में मिले हैं। गौतम बुद्ध नगर में 1992, गाजियाबाद में 1526, मेरठ में 1250 और आगरा में 692 नए मरीज सामने आए हैं। संक्रमण की दर 5.70 फीसदी हो गई है। प्रदेश में कुल 57,355 एक्टिव केस हैं। इनमें से 98 फीसदी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। पिछले 24 घंटों में 2,39,771 सैंपलों की जांच की गई है, जबकि 700 लोगों ने कोरोना को मात दी है। तीन संक्रमितों की मौत भी हुई है। इनमें कानपुर नगर, हरदोई व सुल्तानपुर के एक-एक मरीज शामिल हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.