
दिन में धूप तो सुबह-शाम सर्द हवाएं, 11 फरवरी के बाद फिर बदलेगा मौसम, जानें कैसा रहेगा अगले सप्ताह मौसम का हाल
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम (Uttar Pradesh Weather) का रुख सामान्य हो चला है। सुबह 8 बजे निकलने वाली हल्कि धूप अब सर्द हवाओं से राहत देती है। दिन में सूर्यदेव के दर्शन हल्कि गरमी का एहसास कराते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 11 फरवरी के बाद मौसम में फिर बदलाव की स्थिति बन रही है। सुबह आसमान साफ रहेगा मगर ठंडी हवाओं से गलन बढ़ेगी। हालांकि, दिन चढ़ने के साथ ही पारा भी चढ़ेगा। धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी लेकिन इस बीच गलन भरी सर्दी का असर कुछ दिनों तक बना रहेगा।
मौसम विज्ञानी प्रो.एसएन पांडेय ने बताया कि 11 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर आ रहा है। इसके यहां पहुंचने पर मौसम में फिर से बदलाव होगा। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही मौसम जरूर बदलेगा लेकिन यह कुछ ही समय तक रहेगा। दूसरे पखवारे की शुरुआत के साथ ही पारे में इजाफा होगा और ठंड की विदायी हो जाएगी। इसी के साथ मार्च माह में फगुआ हवाओं से नमी में कमी आने लगेगी।
Published on:
10 Feb 2020 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
