परिवहन मंत्री ने पकड़ी गलत नंबर प्लेट वाली गाड़ियां, जारी किए आदेश
लखनऊPublished: Jan 08, 2023 09:43:27 pm
परिवहन मंत्री ने अचानक से रुकवाई अपनी गाड़ी और देखी परिवहन गाड़ियों की हालत , मिली कई खामिया


मंत्री ने दिए अधिकारियों को आदेश
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने सोनभद्र से वाराणसी आते समय, एक मालवाहक वाहन को संदिग्ध परिस्थितियों में देख रुकवाया एवं गहनतापूर्वक जांच की तो मालूम हुआ कि गाड़ी पर ग़लत नंबर प्लेट लगा है। बॉडी भी मानकों पर पूरी नहीं थी