scriptUttar Pradesh Minister of State for Transport Dayashankar Singh in action | परिवहन मंत्री ने पकड़ी गलत नंबर प्लेट वाली गाड़ियां, जारी किए आदेश | Patrika News

परिवहन मंत्री ने पकड़ी गलत नंबर प्लेट वाली गाड़ियां, जारी किए आदेश

locationलखनऊPublished: Jan 08, 2023 09:43:27 pm

Submitted by:

Ritesh Singh

परिवहन मंत्री ने अचानक से रुकवाई अपनी गाड़ी और देखी परिवहन गाड़ियों की हालत , मिली कई खामिया

 मंत्री ने दिए अधिकारियों को आदेश
मंत्री ने दिए अधिकारियों को आदेश
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने सोनभद्र से वाराणसी आते समय, एक मालवाहक वाहन को संदिग्ध परिस्थितियों में देख रुकवाया एवं गहनतापूर्वक जांच की तो मालूम हुआ कि गाड़ी पर ग़लत नंबर प्लेट लगा है। बॉडी भी मानकों पर पूरी नहीं थी
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.