
UP Top News: 12 बजे जारी होंगे UP Board के हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट, डिप्टी सीएम दिनेश करेंगे घोषित
1) लखनऊ. आज 12 बजे जारी होंगे यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट(UP Board Results). पहली बार लखनऊ से होगा जारी. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) करेंगे घोषित.
2) लखनऊ. यूपी में पांव पसार रहा कोरोनावायरस 24 घंटे में 762 नहीं किसके साथ 21 हजार पार पहुंची संख्या.
3) अयोध्या. 23 तरह के केमिकल्स से चमकाए जाएंगे तराशे गए पत्थर. मंदिर के ग्राउंड फ्लोर के पत्थर हो चुके हैं तैयार। काम जल्दी पूरा करने के लिए बढ़ाई गई मजदूरों की संख्या.
4) आगरा. लॉकडाउन में घर की माली हालत खराब होने पर मास्क बेचने पर उतरे छात्र. 3 महीने की स्कूल फीस जमा करने के लिए मास्क बेचकर पैसे इकट्ठा कर रहे है छात्र.
5)अयोध्या. मस्जिद के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को राम जन्मभूमि से 25 किलोमीटर दूर मिली 5 एकड़ जमीन. धन्नीपुर में आधिकारिक रूप से आवंटित हुई जमीन.
Published on:
27 Jun 2020 09:25 am
